मोहम्मद नज़ीर क़ादरी (भारत भूमि)
अजमेर । ईराक व ईरान कि मुक़द्दस जियारत कर वापस दौराई लौटा काफिला । अन्जूमन जाफरया के सचिव सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि अली मोहम्मद और शकिल रजा के नेतृत्व में जो काफिला 20 अगस्त को दौराई से रवाना हुआ था । वो 12 लोगों का काफिला आज सुबह 10 बजे दौराई बस स्टेंड पर पहुचां । जहां शिया समुदाय कि तरफ से इनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । दौराई के ओलेमा हजरात के नेतृत्व में यह काफिला मौला अब्बास कि दरगाह पर जियारत कर बीबी जैनब के रोजे से होते हुए अन्दर वाली मस्जिद पहुंचा । सभी जगह जायरीने ईमाम हुसैन का इस्तकबाल किया गया । इस अवसर पर मौलाना काजिम अली,मौलाना शमीमुल हसन, मौलाना जिशान हैदर,मौलाना गाफिर अब्बास,मौलाना हैदर बिजनोरी सहीत ग्राम दौराई से शिया समुदाय के कई लोग मौजूद रहे ।