अजमेर (भारत भूमि) लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग द्वितीय का नए सदस्यो का अभिव्यक्ति कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10.30 बजे वैशालीनगर स्थित लायंस भवन मे आयोजित किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि गत दो वर्षो में संभाग के सभी क्लब्स में जो भी नए सदस्य बने हैं, उनको लायंस की रीति नीति, दिशा निर्देश से अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, ताकि उनको मोटिवेट किया जा सके । कार्यक्रम संयोजन एवम् उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् फैकल्टी पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, इंदौर होंगे । विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नहर, उदयपुर एवम् लायन सतीश बंसल, अजमेर होंगे । संभागीय अध्यक्ष अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में नए सदस्यो को फैकल्टी द्वारा अनुभव बताते हुए उन्हे लायंस के माध्यम से संस्कार से सेवा की जानकारी दी जाएगी । लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए लायन अशोक जैन एवम् लायन जे के जैन को कन्वीनर बनाया गया हैं ।