Logo
ब्रेकिंग
अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी

अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह का समापन सूचना केंद्र के सभागार में हुआ।

अजमेर: (भारत भूमि)  आप-हम एवं सपना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर का पहला और सबसे बड़ा दो दिवसीय 20वाँ अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह (20वाँ एबीइन फेस्टिवल) का समापन गुरुवार को सूचना केंद्र के सभागार में हुआ। दोपहर बाद तक चले इस कार्यक्रम में सोलह विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ नाटक को स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज स्वर्गीय जी आर भारद्वाज चल वेजयंती प्रदान की गई। साथ ही शहर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन करते हुए अशिक्षा, महिला अत्याचार,दहेज आदि जैसे विषयों पर कटाक्ष किया। निर्णायकों में जयपुर के रंगकर्मी नीरज कड़ेला, माधवी स्टीफन, दिशा प्रकाश किशनानी थी। नाटक समारोह में सिंहासन खाली है (संत एन्सलम), फैमली बिजनेस जोजज बा.नि.), मैं नारी हूँ (बालाजी रॉयल), एक चिड्डी (गुरुकुल बडल्या), कौन है नारी (न्यू वैशाली नगर), वापसी (ईस्ट नोबेल, पॉइट), बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं (अभ्युदय पब्लिक स्कूल), कहानी कहानी घर की (विदाय पब्लिक स्कूल, मदार शानदार प्रस्तुतिकरण देकर अजयमेरू बाल एकांकी का रंगारंग कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी थे । अतिथियों ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा कि आप हम संस्था व सपना संस्था शहर में रंगमंचीय विधा को जिंदा रखने के लिए निरंतर और सतत् रूप से कार्य कर रही है। जो प्रशंसनीय है। सीमा भार्गव, महिका भार्गव, मान्यता भार्गव सुचिर भारद्वाज, अभय पंचाल, मीमान्सा सिंह, शुभम् नोटवानी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भारद्वराज ने किया। समारोह में लायंस क्लब शौर्य के लायन सीमा शर्मा, लायन अमिता शर्मा, लायन प्रतिभा विश्वा, लायन अंशु बंसल, लायन राजकुमारी पांडे, लायन राजेंद्र गांधी, लायन अतुल पाटनी, लायन राकेश पालीवाल, लायन आभा गांधी, सहित अन्य मौजूद थे । समारोह में सप्तक संस्था की ओर से रंगमंच और नाट्यविद्या के क्षेत्र में समर्पित भाव से बीते 25 वर्षों से के सुरेन्द्र जैन, उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकार विष्णु अवतार भार्गव को राजस्थान का सबसे बड़ा अवार्ड चौथा महर्षि भरतमुनि अवार्ड प्रदान किया गया। लक्की ड्रॉ द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।