नसीराबाद (भारत भूमि) – नसीराबाद प्रेस क्लब के सदस्य तथा दैनिक भारत भूमि के रिपोर्टर पत्रकार योगेन्द्र बुलचन्दानी का जन्मदिन डिलीशस रेस्टोरेंट मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया। नसीराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत प्रजापति ने बताया की नसीराबाद प्रेस क्लब अपने सभी सदस्यों का जन्मदिवस इसी तरह सामूहिक रूप से मनाता आया है और भविष्य मे इसी प्रकार सभी क्लब के सदस्यों का जन्मदिन मनाता रहेगा। योगेन्द्र के जन्मदिन पर प्रेस क्लब के सबसे वरिष्ठ सदस्य पत्रकार दिलीप राय व वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान ने जन्मदिन का केक योगेन्द्र से कटवा कर अपना आशीर्वाद व उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छावनी वैरिड बोर्ड के सदस्य सुशील गदिया ने योगेन्द्र कों माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें दी। जन्मदिन के शुभ अवसर पर पत्रकार रिज़वान हसन, पत्रकार मुकेश वैष्णव, पत्रकार श्याम सिंह सांखला, पत्रकार दिलीप सैन, , जूनियर जावेद खान आदि प्रेस क्लब के सदस्यों के सहित सन्नी ने भी योगेन्द्र बुलचन्दानी कों फूल मालाओ से लाद कर जन्मदिन की शुभकामनायें प्रेषित की।
ब्रेकिंग