विभाग के द्वेषतापूर्ण रवैया से विभाग की विश्वसनीयता पर लगा प्रश्न चिह्न
अजमेर (कार्तिक शर्मा) राजस्थान संघ ने वरिष्ठ शिक्षक एवं कर्मचारी नेता और अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जोधपुर जिला अध्यक्ष शम्भू सिंह मेडतीया को विभाग द्वारा बहाना बनाकर निलंबित किया जाना सही नही माना है । यह दुखद है कि पहले उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई केवल इसलिए की गई ताकि शिक्षक दिवस पर उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित होने से रोका जा सके। अब द्वेषतावश श्री मेड़तिया को निलंबित किया गया है जो अनुचित है।
महासंघ संघ के ज़िला अध्यक्ष श्री विनोद रतनू ने इस कार्रवाई को हैरान करने वाली बताते हुए कहा है कि विभाग के इस कृत्य से शिक्षा विभाग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग गया है। यद्यपि शिक्षक सम्मान के लिए चयन करने की प्रक्रिया अपनेआप में दोषपूर्ण है, जिसमें सम्मानित होने के लिए शिक्षक को स्वयं आवेदन करना पड़ता है। फिर भी आवेदन करने वालों में से विभाग द्वारा तय किए गए मानदंडों के अनुसार सम्मान के लिए चयनित किसी भी शिक्षक को सम्मान से द्वेषता के कारण षडयंत्रपूर्वक वंचित करना किसी को भी स्वीकार्य नहीं हो सकता। इससे विभाग की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। श्री विनोद रतनू ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की।
आज के ज्ञापन देने में श्री चंद्रशेखर शर्मा श्री उमेश शर्मा श्री ओम प्रकाश गुर्जर श्री अशोक चौधरी श्री वीरेन्द्र सिंह चारण श्री रणजीत सिंह चारण श्री महेश गौड़ श्री महेश शर्मा श्री बछराज सिंह श्री महेंद्र बिश्नोई श्री महावीर भाट श्री आनंद लुनिवाल श्री सुरेंद्र चौधरी श्री राजकुमार गर्ग श्री प्रवीण मीणा श्री हरिशंकर रेगर आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे ।