दिनांक 25/09/2024 को को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
अजमेर (भारत भूमि) दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक डिग्गी चौक, जन्नत महल, इमामबाड़ा, ठंडी गुफा, सिसा खान, अल हयात और एचटीसी साई आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 1 बजे से 05 बजे तक पुलिस चौकी फॉय सागर रोड, हरियंट कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, नंदिनी पैलेस, रसायन शाला, आदित्य पैलेस, पुष्कर रोड, भाटे वाली गली के पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।