Logo
ब्रेकिंग
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का असम के नागांव जिले का दौरा, किसानों और आम... राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद की नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे

प्रेम प्रकाश आश्रम का वार्षिकोत्सव 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक,

प्रेम प्रकाश आश्रम के सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज 1 अक्टूबर को नसीराबाद आएंगे

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) अमरापुर स्थान जयपुर के श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज 1 अक्टूबर को 2 दिवसीय कार्यक्रम मे दूधिया मोहल्ला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम (डिब) नसीराबाद मे पधार रहे है प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के भावेश चेलानी ने बताया की दूधिया मोहल्ला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम मे 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा 28 सितम्बर को सुबह 8 बजे श्री भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का आरम्भ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी एवं शाम को पूज्य झूलेलाल साईं का बेहराणा साहिब होगा 29 व 30 सितम्बर को अमरापुर स्थान जयपुर से आये संतो द्वारा सत्संग किया जाएगा 1 अक्टूबर मंगलवार को सुबह सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी  मण्डली के साथ नसीराबाद पहुंचेंगे । महोत्सव मे 1 अक्टूबर को महाराज के आगमन पर सुबह 9 बजे दूधिया मोहल्ला स्थित कृपाल भवन पर डोल डमाको के साथ सिंधी समाज द्वारा स्वागत किया जायेगा और शोभायात्रा के रूप मे आश्रम लाया जायेगा। इस के पशचात आश्रम मे हवन की पूर्णाहुति व ध्वजा वंदना कर आरती कर संत मण्डली व गुरु महाराज जी द्वारा सत्संग प्रवचन होंगे एवं भंडारा प्रसाद होगा। तथा शाम को भी 5 से 8 बजे तक सत्संग होंगे तथा 2 अक्टूबर बुधवार को भी सुबह 9 बजे प्रार्थना, नित्य नियम व संत मण्डली व श्री गुरु महाराज जी द्वारा सत्संग प्रवचन तथा वार्षिकोत्सव के उपलशय मे रखे गये पाठों का भोग तत्पश्रात्त श्री गुरुमहाराज जी द्वारा पल्लव पाकर एवं आम भंडारा कर वार्षिकोत्सव का समापन किया जायेगा ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।