प्रेम प्रकाश आश्रम में धूमधाम से मनाया जा रहा है वार्षिकोत्सव धार्मिक ग्रंथों के पाठ के साथ हुई वार्षिकोत्सव की शुरुआत
नसीराबाद: (योगेन्द्र बुलचन्दानी) स्थानीय सिंधी मोहल्ला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में शनिवार को श्री मद भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठ से वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई। सेवा मंडली से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को पूज्य झूलेलाल मंडली द्वारा भगवान झूलेलाल साईं जी की ज्योति प्रज्वलित कर सुंदर एवं कर्ण प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। एवं सिंधी छेंज (सिंधी नृत्य) का भी आयोजन हुआ। 29 व 30 सितम्बर को अमरापुर स्थान जयपुर से आये संतों द्वारा सत्संग प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 7:30 से प्रार्थना नित्य नियम के पश्चात प्रातः 9 बजे कृपाल भवन पर प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज अपनी संत मण्डली सहित पधारेंगे प्रेम प्रकाश मण्डली के सेवादारों में प्रकाश टेकवानी, पूरण कोरानी, भावेश चेलानी अरुण तिलोकानी, मोहित पहिलानी, अशोक चन्दनानी,सोनी आदि ने सेवाएं दी ।