Logo
ब्रेकिंग
राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए

कल शनिवार को इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

दिनांक 12/10/2024 शनिवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 08:30 बजे से सुबह 10:30 बजे रामगंज थाना, काली माता मंदिर, गुरुद्वारा, नहेरु नगर, न्यू गोविंद नगर , सतगुरु कॉलोनी जाग्रति नगर, लोहार बस्ती, जीवत राम कॉलोनी, झूलेलाल कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, बाढ़ पिडित कॉलोनी, संपूर्ण अजय नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 07:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक चुनपचान, फूल गली, नाला बाजार, मोतीकटला, धोबी मुहल्ला, मुस्लिम मोची मुहल्ला, इमली मुहल्ला और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सीवी नगर ए ब्लॉक, सीवी नगर सामुदायिक भवन, एफ ब्लॉक, सी ब्लॉक, मोहिनी ब्यूटी पार्लर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 06:30 बजे से सुबह 07:30 बजे तक शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र बिजली बंद रहेगी ।

सुबह 07:30 बजे से सुबह 08:30 बजे तक अशोक विहार गली नंबर 9 ,10 और आसपास के क्षेत्र बिजली बंद रहेगी ।

दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक निधि कमल, पदम स्टील, वीरतेजा क्रशर, करणी स्टोन क्रशर, पालरा कोन क्रशर, झूतरी का बडिया, शिव कृपा स्टोन क्रशर, वीरजी उद्योग, सतगुरु खाद्य उत्पाद, सागर उद्योग, हंसा राजपुरोहित और आसपास के क्षेत्र बिजली बंद रहेगी I

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।