नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर नितिश गुप्ता ने छावनी परिषद द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे स्पष्ट किया था की नसीराबाद छावनी क्षेत्र के विकास मे यदि अवैध अतिक्रमण बाधा बना तो उस अतिक्रमण को विकास के रास्ते से हटा दिया जायेगा। मंगलवार को इसी क्रम मे जामा मस्जिद के पीछे व छपर बंद मौहल्ले घरो के बहार बने अवैध अतिक्रमण को JCB की सहायता से ध्वस्त किये गए। पूर्व मे इन अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किये गए थे परन्तु समय सीमा गुजर जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये गए। जिसे मंगलवार को छावनी को द्वारा हटाया गया। इस मौके पर छावनी परिषद ओवरसीयर विश्वन्द्र सिंह, फोरमैन सतीश कुमार, रवि प्रकाश,देवेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे
ब्रेकिंग