युवा नेता व विधानसभा काग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने नसीराबाद के व्यापारियों से करी दीपावली की रामा श्यामा
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) नसीराबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व युवा नेता शिव प्रकाश गुर्जर ने शुक्रवार को नसीराबाद के सदर बाजार में घूम घूम कर सभी छोटे बड़े व्यापारिक गणों व दुकानदारो से मिल हाथ मिलाते हुए दीपावली की रामा श्यामा कर शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर गुर्जर के साथ योगेश परिहार,दीपक ,अजय ग़ौड,पार्षद सुभाष सांखला ,कई युवा कार्यकर्ता साथ थे ।