Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

राजस्थान में शीतलहर की चपेट में आए 15 शहर, 11 जिलों में आज अलर्ट

राजस्थान न्यूज़ ( भारत भूमि ) राजस्थान में दिसंबर की बढ़ती सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। माउंट आबू में सर्दी मनाली जैसी हो गई है, जबकि बाड़मेर और जैसलमेर में भी ठंड बढ़ी है। प्रदेश के 15 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है और 11 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। जानते हैं कौनसे 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया और आपके शहर में मौसम का क्या हाल बना हुआ है।

दिसंबर के दिन आगे बढ़ने के साथ राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरा प्रदेश सर्दी की चपेट में आता जा रहा है। ना केवल माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ और शेखावाटी क्षेत्र बल्कि रेगिस्तानी जिले भी सर्दी के लपेटे में आ गए हैं। बाड़मेर और जैसलमेर में भी सर्दी लोगों को कंपाने लगी है। सोमवार को बाड़मेर और जैसलमेर जैसे गर्म माने जाने वाले शहरों के न्यूनतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 15 शहर ऐसे हैं जहां सोमवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

माउंट आबू में मनाली जैसी सर्दी

राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के मनाली की तरह माउंट आबू में भी सर्दी कंपाने लगी है। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सोमवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मनाली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में माउंट आबू का तापमान भी 1 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो सकता है।

11 शहरों में शीतलहर का अलर्ट

माउंट आबू और सिरोही में ही नहीं बल्कि शेखावाटी सहित प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। भीलवाड़ा, डबोक (उदयपुर), चित्तौड़गढ़, अंता बारां, करौली, जालोर, पिलानी, सीकर, संगरिया, चूरू, जैसलमेर, वनस्थली (टोंक), अलवर, बीकानेर और गंगानगर जैसे शहरों का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। अजमेर और नागौर में भी लगातार पारा डाउन हो रहा है। मौसम विभाग ने 11 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, करौली, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और गंगानगर जिले शामिल हैं।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

माउंट आबू में 4.8 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा में 5.0 डिग्री सेल्सियस

डबोक में 5.2 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़ में 6.0 डिग्री सेल्सियस

अंता बारां में 6.3 डिग्री सेल्सियस

करौली में 6.4 डिग्री सेल्सियस

जालोर में 6.7 डिग्री सेल्सियस

पिलानी में 7.0 डिग्री सेल्सियस

सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस

संगरिया में 7.0 डिग्री सेल्सियस

चूरू में 7.3 डिग्री सेल्सियस

जैसलमेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस

वनस्थली में 8.2 डिग्री सेल्सियस

अलवर में 8.2 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस

गंगानगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस

डूंगरपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस

धौलपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में 10.2 डिग्री सेल्सियस

अजमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस

जयपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस

कोटा में 11.8 डिग्री सेल्सियस

बाड़मेर में 12.0 डिग्री सेल्सियस

जोधपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।