अजमेर (भारत भूमि) टाटा पावर वैशाली नगर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में आज पल्लव जैन ने मुख्य परिचालन अधिकारी टीपीएडीएल, अजमेर का कार्यभार संभाल लिया है।
गौरतलब है कि श्री जैन “दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली से विद्युतीय अभियांत्रिकी में स्नातक हैं साथ ही MDI गुड़गांव से “एनर्जी एंड फाइनेंस में स्नातकोतर हैं I श्री जैन का विद्युत वितरण के क्षेत्र में लगभग 22 वर्षों का गहन अनुभव है।
श्री जैन ने टाटा पावर अजमेर में पदभार संभालने से पूर्व टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के परिचालन विभाग में कई मुख्य और बड़ी जिम्मेदारी के पदों को संभाला है।
श्री जैन ने कहा कि टाटा पॉवर, अजमेर लगभग विगत सात वर्षों से अजमेर शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाले हुए हैं एवं अजमेर शहर वासियों को सतत रूप से विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर, विद्युत् से संबंधित सभी सेवाओं को प्राथमिकता देना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा।