सेंट स्टीवन्ज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्राथमिक वर्ग (कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक) का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
भारत भूमि (अजमेर) सेंट स्टीवन्ज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, अजमेर में शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2024 को कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक का सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री विशेष नागरवाल (आरजेएस), अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे), अजमेर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्राथमिक वर्ग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेंट स्टीवन्ज़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, अजमेर का एक मात्र विद्यालय है जो नेबेट (QCI) द्वारा सम्बंद्धता प्राप्त है तथा जहाँ विद्यालय में विद्यार्थियों को नवीनतम शिक्षण पद्धति द्वारा अध्ययन कराया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता व उत्कृष्टता में वृद्धि हेतु विद्यालय के शिक्षक गण को निरन्तर विषयानुसार प्राशिक्षण प्रदान किया जाता है। विद्यार्थियों के पठन-कौशल के विकास हेतु अधिक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्राथमिक विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की वर्ष पर्यन्त शैक्षणिक सह शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का विषय (Five Minds for the future) रखा गया था। विद्यार्थियों द्वारा विषय पर आधारित डिसिप्लिन्ड माइण्ड – देशभक्ति गीत ‘अभी आगाज है तेरा’, सिन्थेसाइजिंग माइण्ड – ‘सपने छोटे-छोटे तमाशा’, क्रिएटिंग माइण्ड – प्राकृतिक एवं पाशचात्य नृत्य, रिसपेक्टफुल माइण्ड को जंगल नृत्य एवं कव्वाली द्वारा व एथिकल माइण्ड – अंग्रेजी गीत और गुजराती नृत्य द्वारा एवं फाइव माइण्डस फॉर जॉए कीे घनन-घनन गीत द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयं का परिचय देते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि सफलता शॉर्टकट से नहीं अपितु सतत् प्रयास से मिलती है। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हए कहा कि जिन अभिभावकों के सपने पूरे नहीं होते वे उन अधूरे सपनो को अपने बच्चों में देखते हैं व अपने बच्चों के द्वारा पूरा करते हैं। अभिभावक बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में खुलकर स्वयं को व्यक्त करने का मौका दें। अंत में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अंजलि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, अभिभावकगण व उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों विवांश नागरवाल, पूर्वी, गर्विता निच्चानी, अर्पिता भटनागर, करन मोटवानी, वेदांश माली, अदित्रि भटनागर, लाबिया जैनब, कर्त्तव्य जांगिड़, रुद्रांश देवल, जाह्नवी चटर्जी, करन मोटवानी, मोहक माथुर, काव्या चौधरी, भव्य मोटवानी, श्रेष्ठा अग्रवाल, हर्षवी हरवानी व तक्षिका मिर्धा ने किया।