दिनांक 14/12/2024 शनिवार को अति आवश्यक तकनीकी समस्या के निवारण हेतु इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
अजमेर : (भारत भूमि) सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक लाखन कोठारी, जैन पंडाल, सूरत राम चौक, सिलावट मोहल्ला, लोढ़ा हाउस, त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जनता कॉलोनी, गांधी गृह, केशव नगर, मकरवाली रोड, धन्ना कचौरी, मांजी छठ भंडार, संतोषी माता मंदिर, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक रामनगर सरकार। विद्यालय एवं और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
सुबह 09:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक दरबार गेस्ट हाउस, इमली मुहल्ला, लक्ष्मी चौक, धोबी मुहल्ला, ओसवाल स्कूल, नेहर मुहल्ला और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।