भारत भूमि (पुष्कर) पुष्कर दिव्य महा आरती संघ की ओर से प्रत्येक मास की पूर्णिमा पर आयोजित पुष्कर महा आरती का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर रविवार 2024 को सायं 6:00 बजे पुष्कर स्थित जयपुर घाट पर रखा गया है महाआरती संघ के संरक्षक अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने बताया कि यह महा आरती पंडित कैलाश नाथ दाधीच के आचरित्रआचार्यत्व एवं चंद्रशेखर यज्ञनारायण ईशान गौड़ के द्वारा तीन स्टेज पर संपन्न की जाएगी इस महा आरती के यजमान स्वयं पुष्कर राज रहेंगे यह आरती एडवोकेट भगवान सिंह चौहान के स्वास्थ्य लाभ के लिए रखी गई है जिसमें संघ के सभी पदाधिकारी भक्तगण पर्यटक उपस्थित रहेंगे।