Logo
ब्रेकिंग
लायन्स फेलोशिप टूर 10 से वियतनाम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश कांग्रेसियों ने किया डोटासरा एवं जूली का भव्य स्वागत 813वें उर्स मेले में रेलवे की पुख्ता व्यवस्थाऐं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चादर पेश  नसीराबाद पेंशनर समाज का 70 वर्षीय पेंशनर सम्मान समारोह हुआ आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की चादर पेश लोहरवाड़ा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन बासक बाबा धाम की और से नसीराबाद के पांच बत्ती चौराहे पर पोष बडा का कार्यक्रम सोमवार को अजमेर शहर को मिली हरिभाऊ उपाध्याय नगर के रूप में एक नए पुलिस थाने की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव...

813वें उर्स मेले में रेलवे की पुख्ता व्यवस्थाऐं

अजमेर (कार्तिक शर्मा) भारत भूमि   28.12.24 से अजमेर में अंतराष्ट्रीय उर्स मेला शुरू हो चुका है। लगातार जायरीन की संख्या बढ़ती जा रही है । उर्स के दौरान अजमेर स्टेशन पर जायरीनों की सुविधा के लिये यात्रीभार की आवश्यकता के आधार पर विभिन्न व्यवस्थाऐं की गई है।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मेला अधिकारी श्री विवेकानंद शर्मा की देखरेख में उर्स में यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं जिसके अंतर्गत अजमेर आरक्षण कार्यालय में दो अतिरिक्त काउंटर, अजमेर बुकिंग कार्यालय में राउंड द क्लॉक (24 घंटे) तीन अतिरिक्त काउंटर, पार्सल कार्यालय में एक अतिरिक्त क्लॉक रूम, दरगाह आरक्षण कार्यालय में एक अतिरिक्त काउंटर जिसमें यूटीएस सह पीआरएस, मदार स्टेशन पर एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, दौराई स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर और सभी काउंटर के संचालन के लिये अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था, उर्स के दौरान चलने वाली उर्स स्पेशल यात्री गाडियों में अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ की व्यवस्था ,स्टेशन परिसर में स्थित शौचालयों एवं प्लेटफार्म की साफ-सफाई को चाक-चौबंद रखने के लिये अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, जायरीनों के लिये आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से “मे आई हेल्प यू” बूथ की व्यवस्था, जायरीनों को स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिये विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाये गए है एवं पेमप्लेट छपवाकर दरगाह एरिया और स्टेशन परिसर में बंटवाया जा रहा है । अजमेर रेलवे स्टेशन, मदार रेलवे स्टेशन एवं दौराई रेलवे स्टेशन जायरीनों के आगमन एवं प्रस्थान के समय स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, मदार और दौराई में ‌टर्मिनेट होने वाली विशेष गाडियों से आने वाले जायरीनों के लिये ऑटो, टैम्पो की व्यवस्था, उर्स मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से जायरीनों के अजमेर पहुंचने के लिये अब तक कुल 18 उर्स स्पेशल गाडियां चलाई जा रहीं है, जोकि ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए सिस्टम पर उपलब्ध है । इस वर्ष उर्स के लिए जिन स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है उनमें अजमेर -बांद्रा, बांद्रा अजमेर, अजमेर -नांदेड़, नांदेड़ -अजमेर, तिरुपति -मदार जंक्शन, मदार जंक्शन- तिरुपति, आजमगढ़- मदार जंक्शन, मदार जंक्शन आजमगढ़, अजमेर- काचीगुड़ा, काचीगुड़ा- अजमेर, अजमेर – हैदराबाद, हैदराबाद- अजमेर, अजमेर- तिरुपति, तिरुपति -अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेनें शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान स्टेशन प्रबंधक श्री अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।