Logo
ब्रेकिंग
लायन्स फेलोशिप टूर 10 से वियतनाम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश कांग्रेसियों ने किया डोटासरा एवं जूली का भव्य स्वागत 813वें उर्स मेले में रेलवे की पुख्ता व्यवस्थाऐं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चादर पेश  नसीराबाद पेंशनर समाज का 70 वर्षीय पेंशनर सम्मान समारोह हुआ आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की चादर पेश लोहरवाड़ा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन बासक बाबा धाम की और से नसीराबाद के पांच बत्ती चौराहे पर पोष बडा का कार्यक्रम सोमवार को अजमेर शहर को मिली हरिभाऊ उपाध्याय नगर के रूप में एक नए पुलिस थाने की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव...

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश

  अजमेर (भारत भूमि)  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हमीद खान मेवाती के द्वारा चढ़ाई गई। उनके साथ महामंत्री श्री जावेद कुरैशी, उपाध्यक्ष श्री मुन्शिफ अली खान एवं श्री गुलाम मुस्तफा भी रहे। दरगाह स्थित बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के संदेश का वाचन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का संदेश
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर मैं ख्वाजा साहब के समस्त अनुयायियों को अपनी दिली मुबारकबाद पेश करता हूं। ख्वाजा साहब की दुआओं से आपकी जिन्दगी में खुशियां और बरकत आए।
ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया। ख्वाजा साहब की मजार पर अपनी ओर से चादर भेजे जाने की खुशी है।
इस मुबारक मौके पर मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं।

Today Press Release and Photos (1) Date 07.01.2025

pro ajmer <proajmer@gmail.com> to you & 70 other(s)

Tue, 07 Jan 2025 20:55:33

 

 

6 attachments

 

राजस्थान सरकार

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयअजमेर

 

 

उर्स मेला-2025

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश

              अजमेर, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की चादर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हमीद खान मेवाती के द्वारा चढ़ाई गई। उनके साथ महामंत्री श्री जावेद कुरैशीउपाध्यक्ष श्री मुन्शिफ अली खान एवं श्री गुलाम मुस्तफा भी रहे। दरगाह स्थित बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के संदेश का वाचन किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का संदेश

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर मैं ख्वाजा साहब के समस्त अनुयायियों को अपनी दिली मुबारकबाद पेश करता हूं। ख्वाजा साहब की दुआओं से आपकी जिन्दगी में खुशियां और बरकत आए।

ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया। ख्वाजा साहब की मजार पर अपनी ओर से चादर भेजे जाने की खुशी है।

इस मुबारक मौके पर मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।