भक्तो ने भजनों के साथ फाग खेलने का भी लिया आनंद
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी) स्थानीय गांधी चौक पर गुरुवार रात्रि को श्याम की फौज के तत्वाधान मे श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल होकर बड़ी संख्या में भक्त जनों ने सुमधुर भजनों का आनंद लिया। श्याम भजन संध्या मे कलकत्ता के भजन गाइका पूजा नाथानी,भटिंडा के भजन गायक मयंक अग्रवाल और अजमेर के प्रख्यात भजन गायक विमल गर्ग ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया और श्रोता गण। देर रात तक भजनों का रस पान करते रहे इस अवसर पर श्याम बाबा का आकर्षक दरबार सजाया गया ।और पुष्प वर्षा इत्र वर्षा कर अलौकिक आनंद भक्त जनों को लेने का परम सौभाग्य प्रदान किया भजन गायकों के हर भजन का श्याम बाबा के भक्तो ने रस पान कर स्वयं को धन्य बनाया इस अवसर पर आयोजको द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई जिससे श्रद्धालुओं को भजन संध्या का पूरा धर्म लाभ प्राप्त हुआ