योगेश सोनी (पूर्व चेयरमैन छावनी परिषद)
नसीराबाद ( भारत भूमि ) छावनी परिषद के पूर्व चेयर मेन एवं वरिष्ठ। भाजपा नेता योगेश सोनी ने नसीराबाद में 1857 की क्रान्ति सम्बंधित संग्रहालय बनाए जाने की मांग की हैछावनी परिषद के पूर्व चेयर मेन योगेश सोनी ने राजस्थान सरकार के पुरातत्व धरोहर संरक्षण विभाग के मंत्री ओंकार सिंह लखावत को पत्र प्रेषित कर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभा ने वाली देश की सामरिक महत्व की छावनियों में अग्रणी नसीराबाद छावनी के ऐतिहासिक महत्व को द्रष्टिगत करते हुए यहां पर गदर के नाम से मशहूर स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियां अक्षुण्ण रखने हेतु संग्रहालय बनाए जा ने की मांग की है पूर्व चेयर मेन योगेश सोनी ने 1857 की क्रांति का संग्रहालय बनाने के लिए ओंकार सिंह लखावत को पत्र प्रेषित किया। है उक्त ज्ञापन में राजस्थान के पुरातत्व धरोहर संरक्षण विभाग मंत्री से निवेदन किया गया है कि नसीराबाद 1857 की क्रांति में अग्रणीय था और अंग्रेजों के जमाने से आज तक 1857 की क्रांति में जो राजस्थान में हुई उसमें नसीराबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। छावनी दृष्टि से भारत की 62 छावनियों में नसीराबाद ए क्लास की छावनी है इस छावनी में सामरिक दृष्टि से. भौगोलिक स्थिति से ओर पर्यटन स्थिति से नसीराबाद की धरा पर संग्रहालय बनाया जाना चाहिए
जिससे नसीराबाद क्रांति की गाथा देश और प्रदेश वासियों को हमेशा याद रहे और आजादी की जंग में अतुलनीय योगदान देने वाली क्रांति वीरों और राष्ट्र भक्त , शहीदों की इस पावन तीर्थ स्थली को यथोचित सम्मान प्राप्त हो सके