महावीर सर्किल की केबिन वालोंं को उचित स्थान प्रदान करने के लिए आयुक्त व महापौर को महासंघ ने ज्ञापन दिया
अजमेर: (भारत भूमि) मंगलवार को नगर निगम अजमेर के द्वारा महावीर सर्किल स्थित चार केबिनों को मंगलवार को नगर निगम द्वारा हटा दिये जाने के सम्बंध में केबिन संचालको और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में नगर निगम के आयुक्त देसल दान चारण ओर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रिजलता हाडा को अलग अलग ज्ञापन देकर बताया कि नगर निगम द्वारा मंगलवार को चारो केबिनो को हटा दिया गया है। इस सम्बंध में महासंघ ने चारो वर्णित केबिनों के संचालको को उपरोक्त वर्णित केबिनों के स्थान पर अन्य उचित स्थान पर नगर निगम के द्वारा अलाटमेन्ट की मांग की गई।जिला प्रशासन से इन चारों केबिन संचालको को जिलाधीश डा.भारती दीक्षित,महापौर ब्रिजलता हाडा और आयुक्त देसल दाल से मांग की है कि इनको उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाये। अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी,लेखराज बच्चानी,राजू भाई,किशोर टेकवानी, हरीश बच्चानी, राजेन्द चिथलेश बंसल,विजय यादव,रणवीर सैनी,एडवोकेट लीलाराम सीरनानी,राजेन्द्र कुमार मूरजानी,सहित अन्य उपस्थित थे।