अजमेर : (भारत भूमि)- दिगम्बर जैन समाज शुक्रवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तीज के अवसर पर रोट तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर घरों में रोट, तुरई की सब्जी व खीर के साथ अन्य व्यंजन बनाए गए और रिश्तेदारों व मित्रों को भोजन पर आमंत्रित किया गया। जैन धर्म की मान्यता के अनुसार इसे त्रिलोक तीज व्रत भी कहा जाता है। इस दिन धर्मावलंबियों द्वारा त्रिकाल चौबीसी की पूजा की जाती है और महिलाएं इस व्रत को रखकर पर्व मनाती हैं। वैशालीनगर पाश्वनाथ कॉलोनी निवासी राजेश बोहरा ने बताया कि सुबह धर्मावलंबी जैन मंदिरों में रोट तीज पूजा- अर्चना के बाद रोट चढ़ा कर भोग लगाया गया ।महिलाएं व्रत रखकर इस त्यौहार को मनाती हैं। पार्श्वनाथ कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में रजनीश उर्मिला भंडारी, राजेश रीना, गिरिराज आशा अग्रवाल, हेमंत रेणु तायल, राजेंद्र आभा गांधी, दीपक प्रियंका अग्रवाल सहित इष्टमित्रो ने रोट तीज मनाया ।
ब्रेकिंग