Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न शिक्षको को किया सम्मानित

अजमेर: (भारत भूमि) – लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन मे क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई । इस अवसर पर शिक्षको का सम्मान भी किया गया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की गतिविधियों, भावी योजनाओं एवम सेवा कार्यों से अवगत कराने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन डॉ पी के शर्मा की अधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । ध्वज वन्दना लायनेड सन्तोष कौर द्वारा पढ़ी गयी। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष लायन भागू इसरानी ने दिया । सचिव लायन सतीश भटनागर ने अपना सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ मधुर मोहन रंगा ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस के महत्व को बहुत ही सुंदर ढंग से उल्लेखित किया। मीनू मनोविकास विद्यालय चाचियावास की अध्यापिका मंजुला कँवर ने बताया कि वे किस तरह दिव्यांग बच्चों का हौसला अफजाई करती हैं उन्हे काॅम्पिटेशन में लेकर जाती हैं और फिर बच्चे अवार्ड जीतकर भी आते हैं उनके इस कार्य को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में गवर्नमेंट कालेज के प्राचार्य श्री मनोज बहरवाल, सुप्रभात कबिराज, सन्त कुमार सिंह, अर्चना मिश्रा उपस्थित रहें। कार्यक्रम संयोजिका लायन सुषमा शर्मा ने मंच संचालन बखूबी किया । सम्मानित शिक्षको को क्रमवार मंच पर आमंत्रित कर अतिथियों द्वारा माला,शाल, उपहार देकर सम्मानित किया गया। लायन नीता भटनागर ने लायन सदस्यों के जन्मदिन एवं शादी की वर्षगांठ पर शुभकामनायें प्रेषित की। लायन राम प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों एवम उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।