अजमेर : (भारत भूमि) – लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का लायननेस्टिक वर्ष का दूसरा प्रांतीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 21- 22 सितम्बर को बांदनवाड़ा के होटल क्लार्कस में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रसिद्ध प्रशिक्षकों द्वारा लायन सदस्यो को नेतृत्व क्षमता पर प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही फेलोशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनोरंजक पूर्ण वातावरण में शिक्षाप्रद ज्ञान एवम अनुभव बताए जाएंगे । उपप्रांतपाल प्रथम लायन रामकिशोर गर्ग, लायन निशांत जैन, जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन कविता मिंडा द्वारा प्रतिभागियों को नेतृत्व क्षमता पर व्याख्यान दिया जायेगा, साथ ही अपने अनुभव शेयर करेंगे । डिस्ट्रिक द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे ।
ब्रेकिंग