नसीराबाद :(योगेन्द्र बुलचन्दानी) बेहराणा मण्डली द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सिंधी समाज के सदस्य मंगलवार रात्रि को LIC ग्राउंड दूधिया मोहल्ले से 2 बसें रवाना हुई बड़ी संख्या मे श्रदालु रामदेवरा बुधवार सुबह पहुँचे सिंधी समाज के श्रद्धालूओं ने सुबह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए तथा समाज एवं परिवार की खुशहाली की कामना की उसके बाद दोपहर का भोजन किया शाम को 5 बजे माहेश्वरी सेवा समिति मे बेहराणा मण्डली द्वारा पूज्य लाल साईं के बेहराणा साहिब का आयोजन हुआ जिसमे बेहराणा मण्डली नसीराबाद,जैसलमेर व बाड़मेर के सहयोग से पूज्य बेहराणा साहिब का आयोजन किया गया।समाज के सदस्यों ने मिलकर श्री झूलेलाल व रामदेव बाबा के भजनो का आनंद लिया। बेहराणा समापन होने के बाद समाज के सदस्यों ने रात्रि प्रसाद ग्रहण किया तथा उसके बाद नसीराबाद के लिए रवाना हुए।