नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद द्वारा आयोजित जन संवाद छावनी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार कों वार्ड नम्बर 6 मे जन संवाद का आयोजन किया गया।ज़न संवाद कार्यक्रम मे आमजन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम मे छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर नितिश गुप्ता ने अपना स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद आमजन की समस्याओ कों सुनकर संबंधित विभाग कों समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता से करने के दिशा निर्देश दिए।
जन संवाद मे सड़क, पानी, नाली, सफाई व लाइट के मुख्य मुद्दे सामने आये जिन्हे डॉक्टर नितीश गुप्ता ने अति शीघ्र निराकरण कर आमजन कों राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया।उक्त कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने वार्ड नंबर 6 का पैदल दौरा किया तथा छावनी परिषद के संबंधित सभी विभागों कों समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। गौरतलब है की नसीराबाद छावनी के इतिहास मे किसी भी अधिशाषी अधिकारी ने आमजन से जुडी समस्याओं के लिए इस तरह का कोई जन सुनवाई का कार्यक्रम अभी तक आयोजित नहीं किया था।
कार्यक्रम के आरम्भ में सामाजिक कार्यकर्ता बाबू मेहरा द्वारा व वार्ड वासियो ने मुख्य अधिशाषी अधिकारी को महाकाल की चित्र भेट कर माला साफा पहनाकर स्वागत किया। व आमजन ने जन संवाद कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन मे मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर नितीश गुप्ता ने बताया की 23 सितंबर को वार्ड संख्या 2-3 के लिये दोपहर 3 बजे अनाज मंडी में जन संवाद का कार्यक्रम होगा, डॉ. नीतीश गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग जन संवाद में आकर समस्याओं का समाधान करावे और अपने शहर नसीराबाद कों साफ सुथरा स्वच्छ बनाने मे छावनी परिषद का संहयोग करें