अजमेर (कार्तिक शर्मा) – भगवान श्री लक्ष्मी नृसिंह प्रभु की असीम अनुकम्पा से गोलोकवासी मंहत श्री विष्णु शरण देवाचार्यजी महाराज की बीसवीं (20 वीं) पुण्य तिथि के अवसर पर मंगलवार को महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य जी के सानिध्य में श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के श्री अशोक तोषनीवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राजभोग आरती के पश्चात् संत, महन्त, विप्र एवं वैष्णव भक्तों के लिए भगवत प्रसाद का कार्यक्रम भी आयोजित किया। प्राचीन लक्ष्मीनारायण मन्दिर पट्टी कटला, नया बाजार में आयोजित कार्यक्रम महंत श्याम सुन्दर शरण देवाचार्य श्री तत्त्ववेत्ताचार्य प्रधान पीठ श्री नृसिंह मंदिर होलीदड़ा की ओर से किया गया।
ब्रेकिंग