Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

होटल खादिम का नाम बदलने पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अजमेर (कार्तिक शर्मा) अजमेर प्रवास पर आए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से अजमेर क्लब में बुधवार को मीट द प्रेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मीट द प्रेस कार्यक्रम में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया प्रतिनिधियों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिले। मीट द प्रेस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने होटल खादिम का नाम बदलने, अजमेर की पेयजल व सड़को की समस्या, राजस्थान सहित देश भर में हुए उपचुनाव और महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की उनके सवालों के बेबाकी से जवाब देकर भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं को कठघरे में खड़ा कर दिया। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में होटल खादिम का नाम बदलने पर कई सवाल खड़े किए और भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने बरसो पुरानी होटल खादिम का जो नाम परिवर्तन कर होटल अजयमेरु कर दिया है। होटल का नाम बदलने से पहले भाजपा सरकार को अजमेर वासियों की भावना को भी जानने की कोशिश करनी चाहिए। किसी धर्म विशेष के नाम को टारगेट करना कतई उचित नहीं है। क्योंकि अजमेर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है और अजमेर चौहान वंशज की कर्म भूमि है। यहां सभी धर्मों के लोग बरसो से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहकर मिसाल कायम का रहे है। मेरा यही कहना है कि अगर भाजपा के नेता वाकई विकास की बात करते है तो होटल खादिम का नाम बदलने के बजाय नई अजयमेरु होटल बना देते है, इससे भाजपा का विकास भी देखने को मिल जाता। जब मैं अशोक गहलोत सरकार में आरटीडीसी अध्यक्ष के पद पर था, तब जो आरटीडीसी होटल बंद होने की कगार पर थी और कर्मचारियों का मनोबल टूट चुका था, हमारी सरकार ने अरबों रुपए की योजना से प्रदेश की आरटीडीसी होटलों का जीर्णोद्वार करवाया और होटलों की काया पलट कर दी, जो होटल बंद होने के घर पर थी, अब वो सरकार की कमाई का जरिया बनी है। आरटीडीसी की अजमेर होटल खादिम और पुष्कर सरोवर इसका उदाहरण है, ये होटल अब पर्यटकों की खास पसंद बन हुई है। आरटीडीसी के कर्मचारियों को ओपीएस का भी लाभ दिया, जो हमारी सरकार का ऐतिहासिक कदम रहा है।

उन्होंने भाजपा नेताओं की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते कहा कि सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा पीटने से और बरसो पुराने कामों का नाम बदल कर खुद की राजनीति चमकाने से काम नहीं होता है, भाजपा नेता विकास के काम करके दिखाए और फिर काम गिनाए। राठौड़ ने होटल खादिम का नाम बदलने पर हमला बोलते कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों को रंग पुताई से अपने नाम कर रहे है और झूठी वाहवाही लूट रहे है। इतना ही नहीं, देश की संपतियों को बेचने से भी बाज नहीं आ रहे है। जो बड़े शर्म की बात है।
भाजपा सरकार ने हमारी कांग्रेस सरकार के राजीव गांधी केंद्रों और इंदिरा रसोई सहित कई योजनाओं का नाम बदल कर खुद का विकास कर लिया। जनता भाजपा की करतूतों को अच्छी तरह से समझना लग गई। उन्होंने राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूत स्थिति का दावा करते कहा कि उपचुनाव में सात विधानसभा के हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अधिकांश सीटे जीत रही है। प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की भाजपा सरकार की जुमलेबाजी सरकार और उनकी नीतियों को नकार कर कांग्रेस का हाथ मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में चुनाव प्रभारी रहा। उपचुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीत रहे। राठौड़ ने दो राज्य के चुनाव व उप चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि वायनाड लोक संभा सीट की प्रत्याशी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी लाखों वोटो से चुनाव जीत रही है। महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। देश की जनता डबल इंजन की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, धर्म और जाति के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने की राजनीति और भाजपा की जुमलेबाजी और बिगड़ी कानून व्यवस्था से तंग हो चुकी है। अब देश की जनता राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री देखना चाह रही है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक देश की जनता के हितों और उनकी रक्षा के लिए लड़ रहे और संघर्ष कर रहे है, जो जनता को साफ दिखाई दे रहा है। मीडिया के पेयजल समस्या और सड़को की बदतर स्थिति के पूछे सवालों पर राठौड़ ने कहा कि अजमेर में डबल इंजन ही नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार है।

केंद्र सरकार में अजमेर से केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी प्रतिनिधित्व कर रहे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत है। नगर निगम में भी भाजपा का बोर्ड होने के बावजूद शहर वासी पेयजल के लिए तरस रहे है, जबकि बीसलपुर बांध पानी से फुल भरा है। शहरवासियों को 48 से 72 घंटे के अंतराल में पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जबकि 24 घंटे में पेयजल सप्लाई के इंतजाम होने चाहिए, लेकिन कोई स्थानीय मंत्री और नेता का इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे। इतना ही नहीं शहर की अधिकांश सड़के गड्ढों में तब्दील है। लेकिन भाजपा नेताओं को शहर वासियों की तकलीप की कोई चिंता नहीं है। आमजन सहित व्यापारी और वाहन चालक भाजपा सरकार और नेताओं की नाकामी झेल कर प्रताड़ित है, जो सरकार व नेताओं को कोस रहे है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह आरोप मै है नहीं लगा रहा हूं, भाजपा के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत भी पेयजल समस्या और विकास कार्यों को कई बार अपने ही नेताओं पर सवाल उठा चुके है। विधायक अनिता भदेल ने तो विधानसभा में जलदाय मंत्री के सामने अजमेर की पेयजल समस्या का मुद्दा उठाकर भाजपा के मंत्रियों के बड़े बड़े दावों की पोल खोल के रख दी थी। ताज्जुब इस बात का है कि भाजपा के मंत्री और विधायक भी अपनी अपनी ही सरकार के खिलाफ विकास के काम नहीं होने के आरोप लगा रहे है। कुल मिलाकर साफ जाहिर है राजस्थान में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल है और जनता त्रस्त है।

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ कई कार्यक्रम में हुए शामिल

अजमेर प्रवास पर आए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ कई कार्यक्रम में शामिल हुए। किशनगढ़ में राजेश धाबाई की बेटी की शादी में शिरकत की और शुभकामनाएं दी। अजमेर क्लब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ शहर के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद मंडल अध्यक्ष तौफीक खान के निवास पर उनकी दादी के इंतकाल पर शोक प्रकट किया और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज के भतीजे की शादी में शामिल होकर आशीर्वाद दिया और परिजनों को विवाह की शुभकामना दी। कार्यक्रमों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजुकमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश टंडन, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, लक्ष्मी धोलखडिया, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, पार्षद हमीद खान चीता, अनुपम शर्मा, मुबारक चीता, एडवोकेट विश्राम चौधरी, एडवोकेट सम्राट ऊंटडा, बृजेंद्र सिंह राठौड़, विकास चौहान, आरिफ खान, शमशुद्दीन, यूनुस शेख, भवानी धाबाई, रवि सैनी, आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से राठौड़ का स्वागत किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।