Logo
ब्रेकिंग
आवासीय योजना के सभी भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मांग, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजें... महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से, पूर्व आरसीए... निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार 12अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन सिन्ध प्रान्त भारत में नहीं पर मातृ भाषा सिन्धी आत्मा में है - निरंजन शर्मा, सिन्धी भाषा मान्यता दिव... हनुमान जन्मोत्सव पर 251 आसनों पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कल महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली विशाल शोभा यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे श्री राम शोभा यात्रा व भगवा रैली का आयोजन अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक महेन्द्र कुमार चौधरी का किया स्वागत कांग्रेस की श्रीनगर और पीसांगन ब्लॉक की संयुक्त बैठक का आयोजन कल नसीराबाद के गुर्जर धर्मशाला में

एस एन पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल में लगाई गईं साइंस व मैथ्स एग्जिबिशन

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) शुक्रवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर स्थानीय पलसानिया रोड स्थित एस एन पब्लिक स्कूल एवम के आर कोचिंग क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान में साइंस व मैथ्स एग्जिबिशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद सिटी थाने के हेड कांस्टेबल कालूराम चौधरी थे जबकि विशिष्ट अतिथिके रुप में सिटी थाने के कांस्टेबल गजानंद जीवराज ललित एवं आ सूचना अधिकारी रिंकू के साथ ही साथ ही एडवोकेट मोहम्मद जावेद, मेजर कमलेश कैंट एरिया स्कूल के व्याख्याता धर्मपाल गुर्जर और के आर क्लासेज के इतिहास विशेषज्ञ संजय सोनी मौजूद रहे कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों शैलेन्द्र गोयल ,श्याम सांखला,दिलीप सेन, योगेन्द्र बुलचन्दानी,जितेंद्र बालोत ,अनिल पवार आदि सम्मिलित हुए श्री नामदेव शिक्षण संस्थान के सचिव और एस एन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद शर्मा तथा डायरेक्टर और प्रधानाध्यापक कानाराम चौधरी के द्वारा सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया प्रधानाध्यापक कानाराम चौधरी द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक उत्कृष्ट मॉडलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ने मानव जीवन में विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा गणित के महत्व को दर्शाया साइंस एंड मैथ्स एग्जिबिशन में आए 50 + से ज्यादा एक्जीबिट मॉडल्स के बीच प्रथम ,द्वितीय और तीसरे स्थान के मॉडलों को सर्व सम्मति से चयन कर उन्हें एस एन पब्लिक स्कूल द्वारा पुरस्कृत किया गया एग्जिबिशन में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को एस एन पब्लिक स्कूल और के आर कोचिंग क्लासेज की तरफ से अचीवमेंट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिक्षिका सरोज , कोमल ,सुमन ,प्रतिभा व शिक्षक जागृत ,संयम ने व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने में पर्याप्त सहयोग दिया श्री नामदेव शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष जया कुमारी ने अभिभावकगण व विद्यार्थियों को साइंस एंड मैथ्स एग्जिबिशन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।