अजमेर (भारत भूमि)– सेंट स्टीवन्ज़़ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, अजमेर के सभागार में सोमवार को स्पिक मैके के तत्वाधान में प्रख्यात उड़ीसी नर्तक पर्वत कुमार स्वैन और उनकी टीम ने विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। टीम की सदस्या सृष्टि समीक्षा ने उड़ीसी नृत्य की पाँच प्रमुख मुद्राओं मंगलाचरण, बटु, पल्लवी, अभिनय और मोक्ष की जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण जगन्नाथ स्वामी ‘नयन पथगामी’ की प्रस्तुति से की गई। उन्होंने देवी दुर्गा तथा महिषासुर वध की गाथा को भावपूर्ण नृत्य के माध्यम से जीवंत किया। विशेष रूप से ‘अधरम् मधुरम् मधुराधिपति अखिलम् मधुरम्’ जैसे भावों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल-लीलाओं पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में गायक गोपालकृष्ण नाहक, मदृंग पर सौम्यरंजन तथा वॉयलीन पर चंदन सेठी ने भी अपनी विशिष्ट प्रस्तुति से समां बांधा।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्पिक मैके के जिला समन्वयक डॉ. अनन्त भटनागर उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के छात्र नीलांश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी दृष्टि व पाविका श्रीवास्तव ने किया।