अजमेर (भारत भूमि)— लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की नई कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 के लिए आज घोषणा की गई । डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नई कार्यकारिणी गठन के लिए नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन रमेश लखोटिया, सदस्य लायन राजेंद्र गांधी और लायन गजेंद्र पंचोली द्वारा घोषणा की गई । नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा, सचिव लायन विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष, लायन नरेश ऐरन को मनोनीत किया गया । क्लब संरक्षक लायन पारस ललवानी एवं लायन नीरज दोषी, सलाहकार लायन हनुमान गर्ग, लायन रमेश लखोटिया, लायन राजेंद्र गांधी, क्लब एडमिनिस्टर लायन मोहन गुप्ता, क्लब मेंबरशिप लायन त्रिलोक गोयल, क्लब सर्विस लायन गजेंद्र पंचोली, क्लब एलसीआईफ लायन राजेश बोहरा, क्लब मार्केटिंग लायन ललित नागरानी, शी शक्ति चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, निदेशक एक वर्ष लायन सीमा शर्मा को मनोनीत किया गया है । नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई 25 से 30 जून, 2026 तक रहेगा । लायंस पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नए वर्ष में अधिकाधिक सेवा कार्य कर प्रांत में क्लब नई ऊंचाइयां छुएगा ।
ब्रेकिंग