अजमेर : (भारत भूमि)- लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के लिए प्रांत 3233 ई 2 के निवर्तमान प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर को सर्वसम्मति से वर्ष 2024- 25 के लिए मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन चुना गया हैं । इसी तरह इंदौर के लायन यश शर्मा को मल्टीपल काउंसिल सेकेट्रेरी चुना गया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन निशांत जैन, पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन सुधीर सोगानी, लायन दिलीप तोषनीवाल सहित अन्य लायंस पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यो को बधाई देते हुए प्रांत के लिए गौरव बताया । उन्होंने आशा व्यक्त की कि इनके नेतृत्व में मल्टीपल एवम प्रांत नई ऊंचाइयां छुएगा ।
ब्रेकिंग