अहमदाबाद (भारत भूमि ब्यूरो) अहमदाबाद में नानाचिलोड़ा न्यू शाही बाग स्थित साईं एग्ज़ोटीका फलैट्स एवं अन्य सोसाइटीयों में गणपति महोत्सव की छठे दिन भी धूम रही। छठे दिन गुरूवार को भी गणपति बप्पा की विधी विधान से पूजा कर आरती की गई।
गणपति बप्पा की आरती पर सोसायटी के श्रद्धालु बडी़ संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। आरती के बाद प्रसाद के रूप में खीर पूरी का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के बाद गणपति बप्पा के संगीत “जेको गणेश जो दीवानो उहो नच्ची त देखारे जेको नची नथो सघे उहो ताड़ियूं वजाऐ” पर श्रद्धालू झूम उठे। उसके बाद गरबा नृत्य पर महिलाओं ने एवं बच्चों ने गेम खेलकर आनन्द उठाया।