भारत भूमि (अजमेर) कार्तिक शर्मा
ओशो भक्ति ध्यानयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में फॉयसागर रोड स्थित अभिनन्दन गार्डन अजमेर में ओशो का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया | प्रवक्ता ओशो लता लख्यानी ने बताया कि इस अवसर पर ओशो द्वारा प्रदत ध्यान विधियों में से ओमकार ध्यान तथा महामंत्र अह्म भरमहास मी का जाप व ओशो के मूल सन्देश धर्म, विज्ञानं, कला के संगम पर उनके सन्देश प्रसारण और प्रवचन, भजन, कीर्तन का आयोजन हुआ । संचालन स्वामी शिव कुमार थदानी जी ने किया । अंत में केक काटकर जन्मोत्सव को साधकों ने नाच गाकर मनाया। सम्पूर्ण व्यवस्था स्वामी लक्ष्मण कोटाई व समस्त संन्यासियों ने मिलकर संभाली।