नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित राजकीय औघोगिक परिक्षण संस्थान नसीराबाद मे शनिवार को डीजल व्यवसाय के अनुदेशक कालूराम के सानिध्य में आज सुबह इस संस्थान मे 20 फल वाले पौधे भेट किये गए साथ ही विभिन्न सेवा कार्य किये गए पौधे रोपण के कार्य मे सहयोग फिटर व्यवसाय के अनुदेशक सुरेन्द्र सिंह रावत व इलेकट्रीशिशन व्यवसाय के अनुदेशक युद्धिटर वैष्णव, फिटर व्यवसाय के बच्चो एव देवेन्द्र कुमार वर्मा ने सहयोग दिया और आई टी 4परिसर में पौधे लगाये इस अवसर पर सभी को अधीक्षक राजेश बनसीवाल द्वारा शपथ दिलाई गई पौधो की देख रैख के लिए सभी को जागरूक किया गया इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार वर्मा ,यश ,राहुल ,दीपक ने कहा हे की वह पौधो को पानी देने हेतु अपनी तरफ से पाईप फिटिंग करा देगे ताकि पूरे संस्थान मे हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे मंच का संचालन ओमप्रकाश ने किया इस अवसर पर अधीक्षक की तरफ से सभी स्टाफ गण के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ,साथ आगे विवेकानंद जयन्ती के कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श किया गया ,पौधो की देखभाल के लिए देवेन्द्र कुमार वर्मा, रूपेश, सुरेन्द्र सिंह रावत, सोनू प्रजापत, युधिष्ठिर वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई ,इस कार्यक्रम मे कल्याण सिंह रावत, सुरेन्द्र कुमार चौहान, गौरीलाल, कमरूदीन, हर्ष, आदि मौजूद रहे
ब्रेकिंग