Logo
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश कांग्रेसियों ने किया डोटासरा एवं जूली का भव्य स्वागत 813वें उर्स मेले में रेलवे की पुख्ता व्यवस्थाऐं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चादर पेश  नसीराबाद पेंशनर समाज का 70 वर्षीय पेंशनर सम्मान समारोह हुआ आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की चादर पेश लोहरवाड़ा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन बासक बाबा धाम की और से नसीराबाद के पांच बत्ती चौराहे पर पोष बडा का कार्यक्रम सोमवार को अजमेर शहर को मिली हरिभाऊ उपाध्याय नगर के रूप में एक नए पुलिस थाने की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव... श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

आई टी आई में सेवा कार्य के साथ किया गया पौधा रोपण

नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित राजकीय औघोगिक परिक्षण संस्थान नसीराबाद मे शनिवार को डीजल व्यवसाय के अनुदेशक कालूराम के सानिध्य में आज सुबह इस संस्थान मे 20 फल वाले पौधे भेट किये गए साथ ही विभिन्न सेवा कार्य किये गए पौधे रोपण के कार्य मे सहयोग फिटर व्यवसाय के अनुदेशक सुरेन्द्र सिंह रावत व इलेकट्रीशिशन व्यवसाय के अनुदेशक युद्धिटर वैष्णव, फिटर व्यवसाय के बच्चो एव देवेन्द्र कुमार वर्मा ने सहयोग दिया और आई टी 4परिसर में पौधे लगाये इस अवसर पर सभी को अधीक्षक राजेश बनसीवाल द्वारा शपथ दिलाई गई पौधो की देख रैख के लिए सभी को जागरूक किया गया इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार वर्मा ,यश ,राहुल ,दीपक ने कहा हे की वह पौधो को पानी देने हेतु अपनी तरफ से पाईप फिटिंग करा देगे ताकि पूरे संस्थान मे हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे मंच का संचालन ओमप्रकाश ने किया इस अवसर पर अधीक्षक की तरफ से सभी स्टाफ गण के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ,साथ आगे विवेकानंद जयन्ती के कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श किया गया ,पौधो की देखभाल के लिए देवेन्द्र कुमार वर्मा, रूपेश, सुरेन्द्र सिंह रावत, सोनू प्रजापत, युधिष्ठिर वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई ,इस कार्यक्रम मे कल्याण सिंह रावत, सुरेन्द्र कुमार चौहान, गौरीलाल, कमरूदीन, हर्ष, आदि मौजूद रहे

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।