Logo
ब्रेकिंग
ग्राम तिबारा पंचायत समिति मसूदा मगरा क्षेत्र के द्वारा अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इ... भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला भाजपा नेता संजय यादव के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे बड़ी संख्या में गणमान्य जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पेयजल आपूर्ति को लेकर दिए आवश्यक निर्देश ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम, विशेषज्ञ च... नसीराबाद छावनी परिषद को प्रदान किया गया देश का प्रतिष्ठित " स्कॉच अवार्ड“ ईदुल फितर का मुकद्दस त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जन प्रतिनिधियों ने ईद गाह पहुंच कर दी मुस्... जेको चवंदो झूलेलाल,तहजा थिंदा बेड़ा पार,आयो लाल झूलेलाल से गूंजा शहर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस का जगह-जगह भव्य स्वागत अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया चेटीचंड महोत्सव, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की गरिमामयी उपस्थिति...

अजमेर होगा पेयजल सामथ्र्य के क्षेत्र में उदाहरण – विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, देवनानी ने किया 1400 किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का शुभारंभ, गर्मी में भी मिलेगा पर्याप्त जल, किया जलदाय विभाग के अधिकारियों को पाबंद

अजमेर (भारत भूमि)– विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गर्मी के दौरान पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को 1400 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय के शुभारंभ अवसर पर पाबंद किया। यह जलशय 103 लाख रुपए से अधिक की राशि से बनेगा। इससे स्थानीय निवासियों को 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी तथा अमृत मिशन के अंतर्गत शहर की जलप्रदाय योजना के संवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हाथ में लिए गए थे। इसके अंतर्गत शनिवार को मिलिट्री स्कूल परिसर में 1400 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलशय का शुभारंभ किया गया। यहां भूमि पूजन कर निर्माण कार्य आरंभ करवाया।इस पर 103 लाख से अधिक की राशि व्यय होगी। इस जलाशय को भरने वाली राइजिंग मुख्य पाइपलाइन 500 मिलीमीटर डीआई के7 पाइपलाइन की रहेगी। इस जलाशय से आसपास के क्षेत्र को लाभ मिलेगा। तारामणि टैंक से शास्त्री नगर, प्रताप नगर एवं लोहाखान क्षेत्र में, घूघरा घाटी टैंक से जयपुर रोड, भोपों का बाड़ा एवं मीरशाली क्षेतर्् में तथा डायरेक्ट सप्लाय और कलेक्ट्रेट टैंक से आरपीएससी और अनुपम नगर क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहेगा । यह कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे बस स्टैंड पंप हाउस पर वर्तमान में जल भराव क्षमता 6 लाख लीटर से बढ़कर 20 लाख लीटर हो जाएगी। इससे पंप हाउस से उदगमित जलापूर्तियां 48 घंटे के अंतराल से सुनिश्चित की जा सकेगी। इसी प्रकार सड़क निर्माण कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। वार्ड 05 स्थित काली माता मंदिर के पास पंवार जनरल स्टोर श्याम नगर में सड़क निर्माण लागत राशि 9 लाख तथा ग्राम बोराज में शिव विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 10.50 लाख का भी विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी द्वारा शनिवार को शुभारंभ किया गया।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में पेयजल की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतिम सिरे पर होने के कारण यहां इसका अधिक प्रभाव था। सरकार ने पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए पूरी ताकत से कार्य करना आरंभ किया। लगभग 7 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुई दो टंकियां का निर्माण गत 5 वर्ष से अटका रहा। इनके निर्माण में आ रही सैन्य एवं तकनीकी बाधाओं को व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करने के लिए वर्तमान सरकार ने प्रयास किए। इनमें से रातिडांग ईदगाह वैशाली नगर में 1200 किलोमीटर क्षमता तथा 24 मीटर ऊंचाई के उच्च जलाशय का निर्माण आरंभ किया गया है। इस पर एक करोड़ 80 लाख की लागत आएगी। इसी क्रम में शनिवार को मिलिट्री स्कूल परिसर में स्वच्छ जलाशय का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने कहा कि अमृत – दो योजना के अंतर्गत पांच नई बड़ी टंकियां बनेगी। इनकी निविदा हो गई है। इसी प्रकार अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर का निर्माण भी किया जाएगा। सर्विस रिजर्वायर एसआर7 के निर्माण के लिए कोटडा, पृथ्वीराज नगर और लोहागल में भूमि आवंटित की गई है। इसी प्रकार बीसलपुर पेयजल परियोजना में अजमेर और जयपुर के लिए कोमन इंटेक वेल मय ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण 265 करोड़ की लागत से होगा। इन प्रयासों से बीसलपुर का पानी सीधा अजमेर को मिलने लगेगा। इससे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि पेयजल की सप्लाई विद्युत आपूर्ति पर आधारित है। किसी कारणवश विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग होने से पेयजल सप्लाई प्रभावित होती है। इससे बचने के लिए विशेषज्ञों द्वारा पंप हाउस को दो फीडर से जोड़ने के प्रस्ताव रखे गए थे। इस कार्य के लिए 5.6 करोड़ की राशि से पंप हाउस को दो फीडर से जोड़ा जाएगा। किसी एक फीडर में विद्युत प्रवाह बंद होने से तत्काल ही ऑटोमेटिक रूप से दूसरे फीडर से पंप जुड़ जाएगा। इससे पंप 24 घंटे कार्य कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्थित वरुण सागर झील से पेयजल की सप्लाई करने की योजना भी बनाई गई। इस पर लगभग एक करोड़ की राशि व्यय हुई। इस नवाचार के कारण इस क्षेत्र में 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति करना संभव हो सका है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ज्ञान विहार में 500 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय, पंचशील ए ब्लॉक में 500 किलोमीटर क्षमता का उच्च जलाशय, छतरी योजना में 700 किलो लीटर क्षमता का 22 मीटर ऊंचा उच्च जलाशय, करणी विहार में 300 किलोलीटर क्षमता का उच्च जलाशय तथा बांदिया में 500 किलोलीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। यह कार्य अमृत चरण द्वितीय के अंतर्गत किया जाना प्रस्तावित है। इन कार्यों के होने से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र पेयजल की दृष्टि से आदर्श स्थिति में रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांतिर््की विभाग के अधिकारियों को गर्मी के दौरान भी 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति लगातार बनाए रखना के लिए पाबंद किया गया है। पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए सरकार का पूरा सहयोग है। इस कार्य में आने वाली समस्त बधाएं सरकार द्वारा तत्काल दूर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर विकास की का नया इतिहास लिखने जा रहा है। संपूर्ण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। गुड़गांव और दिल्ली की तर्ज पर सेक्टर सड़कों का निर्माण करने के लिए बजट में अजमेर के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इन सेक्टर रोड़ों के बनने से अजमेर शहर की दशा में जबरदस्त परिवर्तन आएगा। इसी प्रकार अजमेर शहर में जयपुर रोड से प्रवेश स्थल को एंट्री प्लाजा के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे महसूस होगा कि अजमेर शहर में प्रवेश हुआ है। इस एंट्री प्लाजा से अंबेडकर सर्किल तक संपूर्ण सड़क मार्ग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद श्री राजेंद्र राठौड़, श्री सुभाष जाटव, श्री राजू साहू, श्री तेजपाल सैनी, श्रीमती लक्ष्मी यादव, विजेंद्र सोढा, श्रीमती सरोज, श्री रमेश प्रजापति, श्री प्रहलाद, श्री अजय नरुका, श्री संजीव नागर, श्री अनीश मोयल, श्री वीरेंद्र भाटी , श्री तेजपाल सिंह, श्री संजीव नागर, श्री गोपाल अहीर एवं श्री उत्तम माथुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री रामचंद्र राड़, अधिशाषी अभियंता श्री सुनील बाकलीवाल, वार्ड 5 पार्षद अजय वर्मा ,गोविंद सोनी, पंकज सिंह ,अवतार किशन मॉयल योगेश व्यास सतीश बंसल, राधिका सोनी, नितराज कच्छवाहा उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।