ईदुल फितर का मुकद्दस त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जन प्रतिनिधियों ने ईद गाह पहुंच कर दी मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद
नसीराबाद ( योगेन्द्र बुलचन्दानी ) आज सुबह ईदुल फितर त्योहार के मौके पर नगर के श्री नगर रोड और कोटा रोड स्थित ईद गाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई इस मौके पर जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ईद गाह पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारक बाद दी सुबह से ही ईद गाह जाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में लग गए और श्री नगर रोड स्थित ईद गाह में सुबह साढ़े 8 बजे शहर काजी मोहम्मद फुरकान खान तथा कोटा रोड स्थित ईद गाह में सवा 8 बजे मौलाना इस्माइल द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराई गई नमाज के बाद देश /राज्य के अमन चैन खुशहाली की दुआ की गई नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी से गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी इस मौके पर ईद गाह के गेट पर बड़ी संख्या में भीख मांगने वाले एकत्र हो गए जिन्हे मुस्लिम भाईयों ने खैरात दी वहीं ईद गाह के मुख्य द्वार पर मौजूद पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर , शिव प्रकाश गुर्जर मानक चन्द खींची अजय गौड़ प्रशांत मेहरा उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव पुलिस उप अधीक्षक जनरैल सिंह सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी पत्रकार जावेद खान रिजवान हसन , रियाज सहित अन्य ने मुस्लिम भाईयों से गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी रविवार को चांद दिखते ही बाजारों में चहल पहल बढ़ गई नगर के मुख्य बाजार, सायर ओली बजार, सिंधी बाजार फ्राम जी चौक में रेडीमेड कपड़ों, जूते चप्पल, फैंसी स्टोर, किराने चूड़ी वालों और अन्य दुकानों पर भारी भीड़ पहुंची और त्यौहार की खरीदारी रात तक जारी रही वहीं ईद मुबारक का सिलसिला शुरू हो गया