चितौड़गढ़: (भारत भूमि)- लायंस क्लब चितौड़गढ़ की नई कार्यकारिणी का पद स्थापना कार्यक्रम रामराखी गार्डन में लायन बसंतीलाल वेद आयोजित हुआ। डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एवम पदस्थापना अधिकारी लायंस क्लब के पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतप्राल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने लायंस क्लब के संस्थापक लायन मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माला और पुष्प चढ़ाकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में क्लब सदस्यों से सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए लायन बसन्ती लाल वेद, सचिव पद के लिए लायन एस एन बंसल, कोषाध्यक्ष पद के लिए लायन मनजीत सिंह, लायन अशोक सोनी, क्लब निदेशक पद के लिए लायन संजय इटोडिया, लायन विष्णु सोनी, उपाध्यक्ष पद के लिए लायन विजय सिंह, लायन दीपक वैष्णव, क्लब टेमर पद के लिए लायन हेमन्त सुखवाल एवं सहसचिव पद के लिए लायन नरेश नाहर नियुक्त किए गए। सभी को पद के प्रति कर्तव्यों की जानकारी देते हुवे पद स्थापित कराया गया ।
सचिव लायन दीपक वैष्णव ने विगत 2023- 2024 में की गई सेवा कार्यों का प्रतिवेदन पढ़कर बताया । रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पगारिया भीलवाड़ा ने चार नए सदस्यों रामस्वरूप कालानी,योगेश शर्मा, आर सी शर्मा, भरत नामा को लायंस क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब का सदस्य घोषित किया। जोन चेयरपर्सन लायन दिलीप गोयल भीलवाड़ा ने प्रांतपाल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब से और अधिक सेवा गतिविधियां आयोजित करने का आव्हान किया।समारोह में पिछले वर्ष क्लब द्वारा नेत्रदान कराने,करने वाले परिवारों के सदस्यों का माला,उपरना ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संगीत और सांस्कृतिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा,हेमंत सुहालका, के. के. शर्मा, डॉक्टर रमेश राव शिंदे सहित 20 से अधिक व्यक्तियों को लायंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में उदयपुर,भीलवाड़ा, निम्बाहेड़ा,कपासन लायंस क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संचालन लायन पूजा वैष्णव एवं लायन सत्यनारायण बंसल ने किया। समारोह के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव लायन अशोक सोनी द्वारा पारित किया गया।