अजमेर: (भारत भूमि)- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आदर्श नगर स्थित अंध विद्यालय में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन नरेश ऐरन ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के अंर्तगत विद्यालय में पढ़ने वाले दृष्टिहीन छात्र छात्राओं ने साक्षरता के लिए हाथो में साक्षरता संदेश लिखी नारो की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए रैली निकाली । रैली को शाला प्राचार्य अर्पण चौधरी एवम महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः शाला में समाप्त हुई । रैली में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, सचिव लायन मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, लायन त्रिलोक गोयल, डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी, लायन सरिता ऐरन, लायन नरेश ऐरन सहित अध्यापक एवम शाला स्टाफ मौजूद था ।
ब्रेकिंग