Logo
ब्रेकिंग
रसद विभाग ने किए 27 सिलेण्डर जब्त केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का असम के नागांव जिले का दौरा, किसानों और आम... राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल सर्व ब्राह्मण महासभा नसीराबाद की नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न अवैध खनन पर हो रही है लगातार कार्यवाही आप ने की अमित शाह को ग्रह मंत्री पद से हटाने की मांग राजगढ़ धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वीं वर्षगाँठ कल ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

छावनी परिषद द्वारा आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रम के प्रति आम ज़न का विश्वास बढ़ा, ज़न संवाद में उमड़ रही है क्षेत्र वासियों की भारी भीड़

वार्ड संख्या 5 में छावनी परिषद द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कल शनिवार को

नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी) छावनी परिषद के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अन्तर्गत .आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जाने वाले”जन संवाद छावनी प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रमों से ज़नता का छावनी के प्रति विशवास बढ़ रहा हैं वहीँ छावनी परिषद द्वारा शुरू की गयी इस नई. एवं अभिनव पहल से ज़न समस्याओं के समाधान की शुरूआत हो गई है।शनिवार को अपरान्ह 3 बजे नगर के वार्ड संख्या 5 में लोधा मोहल्ला स्थित सार्वजनिक शौचालय़ के निकट छावनी परिषद अधिशाषी अधिकारी डाक्टर नितीश गुप्ता की अध्यक्षता एवं छावनी परिषद के विभिन्न विभागों के प्रभारियो तथा वार्ड वासियों की मौजूदगी में ज़न संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें डाक्टर गुप्ता क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनेगे क्षेत्र के गणमान्य लोगों से विचार विमर्ष करेगे और क्षेत्र का दौरा कर वस्तस्थित का अवलोकन कर समस्याओं के समाधान हेतु स्टाफ को आदेश जारी करेंगे , ज़न संपर्क हेतु आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रमों की पारदर्शिता और सी ई ओ डाक्टर गुप्ता की अप्रतिम कार्य शैली से नगर वासियों में छावनी परिषद प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है और आम ज़न को उम्मीद है की एसे सकारात्मक कार्यक्रमों से नागरिक क्षेत्र का समुचित विकास हो सकेगा।

इससे पूर्व. नितिश गुप्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, नसीराबाद की अध्यक्षता में वार्ड नम्बर04 स्थित रेगरों की हताई पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन मे वार्ड संख्या 04 के सभी वरिष्ठ नागरिक, महिलायें, युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया और वार्ड की प्रमुख सामूहिक समस्याओं को उठा ते हुए ज़न समस्याओं का निस्तारण/हल करने की मांग की, इस दौरान वार्डवासियों द्वारा वार्ड से संबंधित समस्याएं जैसे नाली, फर्शी, सड़क, स्ट्रीट लाईट, पाईपलाईन, गंदे पानी की समस्याओ, अतिक्रमण, यूरिनल, सार्वजनिक शौचालय, आदि समस्यों को डॉ. नितिश गुप्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी ने छावनी कर्मचारियों को समस्याओं के समाधान करने हेतु आदेश दिये ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी के द्वारा कमेटी बनाई गई, जिनमे छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य सुशील गदिया, पूर्व पार्षद अजय बोहरा व वार्ड के गणमान्य व्यक्ति दिनेश बोहरा, राजेश गोमा, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शारदा मितलवाल, भगवानदास दपक्वायर, मुख्तैयार कुरैशी आदि उपस्थित थे।जनसवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अधिशासी अधिकारी स्वयं वार्ड 04 का ग्राउण्ड स्तर पर उतरकर समस्याओं को जानने के लिए वार्ड के गणमान्य व्यक्ति व्यक्तियों के साथ गली, प्रत्येक मौहल्ले मे जाकर समस्याओं को देखा और कर्मचारियों को तुरंत आदेश दिया समस्याओं का समाधान करें। इस जनसंवाद से छावनी परिषद, नसीराबाद की इस पहलको आम-जनता ने सराहना की ।मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया की वार्ड नम्बर 04 का जनसंवाद कार्यक्रम का छावनी परिषद द्वारा सफलतापूवर्क आयोजन किया, । इस जनसंवाद कार्यक्रम छावनी के शेष वार्डों मे भी जारी रहेगा, इस जनसवाद आम-जन अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।