ज़न समस्याओं को हल करने के साथ काटे दुकानदारों के चालान
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉ नीतीश गुप्ता ने बुधवार को नगर के दूधिया मोहल्ला और फ्रांमजी चौक सहित अनेक इलाको का दौरा किया और ज़न समस्याओं से रुबरु होकर उन का समाधान किया वहीँ फ्रांमजी चौक के कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे बुधवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉक्टर गुप्ता ने नगर के विभिन्न इलाको में आयोजित ज़न संवाद कार्यक्रमों के दौरान मिली समस्याओं का मौके पर पहुँच कर भोतिक सत्यापन किया और क्षेत्रीय लोगों से चर्चा कर क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को प्राथमिकता से लेकर और उन का एसटीमेट तैयार करवा कर अगली बोर्ड बैठक में रखने तथा उनके समाधान की रुप रेखा बनाई इस दौरान क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिको से मुलाकात कर उनके सुझाव भी लिए सी ई ओ डॉक्टर गुप्ता ने इस दौरान वार्ड संख्या 5 तथा 6 मे सर्वे करवाया और वहां की खास समस्याओं की जानकारी प्राप्त की इस दौरान उन्होंने दूधिया मोहल्ले का निरीक्षण किया जहां पर सार्वजनिक शौचालय़ को तोड़ने के बाद रिक्त पड़े स्थान पर ओपन जिम बनाये जाने बाबत चर्चा हुई एडवोकेट नवाब कुरेशी ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके बाद डॉक्टर गुप्ता फ्रांम जी चौक पहुचे जहां सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रख कर बेचते पाये जाने पर सी ई ओ ने उक्त दुकानदार के चालान किए जाने के आदेश दिए गौरतलब है की फ्रांमजी चौक सहित नगर के कुछ दुकानदारों को बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद वह सड़क पर सामान रख कर बेचने से बाज़ नही आते है एसे कुछ दुकानदारों के चालान निरिक्षण के दौरान काटे गए और पुनः उसे कड़ी चेतावनी दी गयी इस दौरान क्षेत्र वासियों ने अपने अपने दुःखड़े डाक्टर गुप्ता को सुना कर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था में सुधार करवाने का आग्रह किया और लोगों ने छावनी सी .ई. ओ. डॉक्टर गुप्ता की कार्य शैली पर खुशी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान छावनी परिषद के ओवर सीयर विशवेन्द्र सिंह, स्टोर प्रभारी आकाश जैदिया,सफाई निरीक्षक आशीष शर्मा,जल विधुत फोरमैन सतीश कुमार रवि प्रकाश सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।