नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) महासभा, शिक्षा निधि अजमेर एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा, महिला प्रकोष्ठ द्बारा अजमेर के सुभाष नगर स्थित वैष्णव छात्रावास में आयोजित दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में वैष्णव मिडिया ग्रुप के मुकेश वैष्णव देरांठू, संवाददाता दिव्यांग जगत अजमेर, रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा पत्रकार राष्टदूत, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव केकड़ी वैष्णव चैनल को राष्ट्रीय वैष्णव उत्कृष्टता पुरस्कार (समाज गौरव 2024) से विभूषित किया। जिस पर सभी मिडिया परिवार ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।
ब्रेकिंग