देरांठू में पत्रकार की दुकान में पीछे से जगले की जाली हटाकर रात्रि में आग लगाई, रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुंचे डिप्टी ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया
नसीराबाद (योगेन्द्र बुलचन्दानी)नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के बस स्टैंड के निकट स्थित पुजारी ई-मित्र एवं पत्रकार विमला वैष्णव की दुकान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि 10.30 बजे के करीब पीछे से जगले की जाली को तोड़कर अन्दर पेट्रोल डालकर आग लगा दी , जिससे आग से काफी सामान जलने के साथ दुकान में लगे कांच का गेट भी विस्फोट होकर टुट गया व बहार लगा लोहे का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर दुकान के पीछे रहने वाले प्रजापत परिवार के लोग बहार आये व आग बुझाई । पत्रकार का परिवार , परिवार सहित पुष्कर में आयोजित शादी कार्यक्रम में गये हुए थे , जो आधे घण्टे पूर्व ही गांव आये थे । सुचना पर पत्रकार विमला वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव सहित आये परिजनों ने ताला खोलकर दुकान में लग रही आग को पड़ोस के घरों से पानी लाकर आग को बुझाया। सूचना देने पर रात्रि में नसीराबाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौका मुआयना के पश्चात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चेक किये । वहीं ग्राम के मुख्य चौराहे पर असामाजिक तत्वों द्बारा की गई ऐसी हरकत से ग्रामीणों के साथ पत्रकार संघ में रोष उत्पन्न हो गया। दिन में सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डिप्टी जनैरल सिंह ने दुकान के अन्दर बहार का मुआवना कर शीघ्र असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही ग्रामीणों ने रात्रि के समय चौराहे की दुकानों के बहार बैठ कर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग रखी । जिस पर डिप्टी महोदय ने ग्राम में रात्रि के पुलिस गस्त लगाने हेतू पुलिस विभाग को निर्देश दिए।