Logo
ब्रेकिंग
जिला कलक्टर ने ली लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक, अधिकारियों को... नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ- द... मुस्लिम समाज का पांचवां इज्तेमाई निकाह सम्मेलन हुआ शुरू सिन्धु दर्शन उत्सव का ऑनलाइन पंजीयन 30 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत... भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने किया अंबेडकर सर्किल पर सफाई के बाद दीपदान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम *चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद उपखंड क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों श्रद्धा पूर्वक मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर हनुमान... श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने के लिए सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी साइकिल चला कर जोधपुर से अजमेर पहुंचे

भारत भूमि (अजमेर) कार्तिक शर्मा– विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त गोपनीय सहायक / मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, जोधपुर से दिनांक 28/01.03.2025 वाया- बर, बिलाड़ा, ब्यावर होते हुए साईकिल द्वारा 225 कि.मी. की यात्रा करके दिनांक 02.03.2025 को दोपहर 01.00 बजे अच्छे स्वास्थ्य और वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता हेतु अजमेर पहुंचे।

अजमेर पहुंचने पर उन्होंने मंडल कार्यालय अजमेर में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण से मुलाकात की जिन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके इस प्रयास को पर्यावरण सुरक्षा हेतु आमजन के लिए प्रेरणादायक बताया।

64 वर्षीय श्री विनोद कुमार शर्मा के अनुसार लोग नियमित रूप से साइकिल चलाएं और मैदान में खेल खेलें, इससे हमारा शरीर शक्तिशाली व स्फूर्तिमय बनता है, हम रोगों से दूर रहते हैं , नियमित साइकिल चलाने से शरीर में रक्त का संचार तेजी से होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

श्री विनोद कुमार शर्मा ने गत दिसंबर माह में भी 150 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए वायु प्रदूषण के खिलाफ संदेश देने के मद्देनजर जोधपुर से मेड़ता सिटी तक पहुंचे। इससे पूर्व ये गत अगस्त माह में 78 किलोमीटर साइकलिंग करते हुए जोधपुर से पाली पहुंचे थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।