Logo
ब्रेकिंग
राजस्थान पेंशनर्स समाज का वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मान समारोह 5को नसीराबाद सीएलजी मेंबरो ने अधिकारियों को न्यू वर्ष की शुभकामनाएं देकर किया नव वर्ष का स्वागत किया नसीराबाद मे झूलेलाल के जयकारों के साथ रोज निकाली जा रही प्रभात फेरी जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने देवनगर पुष्कर में की रात्रि चौपाल पूजा शेखावत को मिली पी एच डी की उपाधि साथ ही अपने उत्कृष्ट कार्यो से विश्व विद्यालय में किया प्रथम स... इमरजेंसी वार्ड में गायब मिले डॉक्टर, सोनोग्राफी कक्ष पर लगा था ताला, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई गैरहाज... कचहरी रोड पर वॉल टू वॉल बनाएं सड़क, जल्द पूरा करें काम- देवनानी 31 कंबलों का और 11 पैकेट्स रॉशन का वितरण कलश यात्रा के साथ भव्य भागवत कथा का शुभारंभ गूगल मैप के सहारे यात्रा करना फिर पड़ा भारी, हाथरस में गलत रास्ते पर गई कार दुर्घटना का शिकार

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने देवनगर पुष्कर में की रात्रि चौपाल

भारत भूमि (पुष्कर)  देवनगर पुष्कर में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा सोमवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा देवनगर पुष्कर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि देवनगर में उचित मूल्य की दुकान का स्थान ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार निर्धारित किया जाना चाहिए। ग्राम की अधिकतम आबादी के पास उचित मूल्य की दुकान होने से ग्रामीणों को सुविधा रहेगी। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए स्कूल भवन के संबंध में भी ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। इसी प्रकार रावतों की ढाणी स्थित राजकीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटन भी किया जाएगा। क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा आरंभ करने के लिए भी ग्रामीणों ने कहा। देवनगर ग्राम के पास से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर गति नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

रात्रि चौपाल में मौके पर ही मिली राहत

रात्रि चौपाल के माध्यम से देवनगर के ग्रामीणों को मौके पर ही राहत प्रदान की गई। स्थानीय श्री प्रहलाद गुर्जर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवास स्वीकृत हुआ था। इसकी प्रथम किस्त 30 हजार रुपए जारी की गई थी। यह राशि गलत खाता संख्या होने के कारण हस्तांतरित नहीं हो पाई थी। इसे श्री प्रहलाद गुर्जर के सही खाते में डलवाने के लिए रात्रि चौपाल में परिवेदना प्रस्तुत की गई। इसकी मौके पर ही विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर श्री लोक बंधु के समक्ष प्रस्तुत की गई। इसके आधार पर उन्होंने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कल ही प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त श्री प्रहलाद गुर्जर के खाते में डलवाने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री महेंद्र सिंह मझेवला, पंचायत समिति सदस्य श्री रतनलाल गुर्जर, स्थानीय सरपंच श्रीमती लाली देवी गुर्जर, श्री संपत सेन, श्री मदन लाल गुर्जर, श्री प्रहलाद गुर्जर, श्री रामदास घारु, श्री चांदमल रावत, तहसीलदार श्री दिनेश यादव, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।