Logo
ब्रेकिंग
भाजपाइयों ने धर्म कार्य एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया भाजपा का स्थापना दिवस पंचांग विमोचन, सामूहिक छेज, भव्य आतिशबाजी व संतों के आर्शीवचन, आरती पल्लव प्रार्थना के साथ समापन, आद... पुदुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता गोविन्द सिंह गुर्जर की पुण्य तिथि मनाई अखिल भारतीय सिंधी बोली साहित्य सभा व सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा घनश्याम ठारवानी भगत को संस्था द्वारा... समाज जो अक्स ने मचाई धूम, फिल्मी अन्दाज में सिन्धी लेडीज क्लब ने किया नाट्य मंचन सिन्धी भाषा मान्यता दिवस 10 अप्रेल को संगोष्ठी व विद्यार्थियों का सम्मान, सिन्धी सर्टीफिकेट, डिप्लोम... नसीराबाद रोटरी क्लब द्वारा किया गया छावनी परिषद के सीईओ डॉ नीतीश गुप्ता को सम्मानित वैशाली नगर में झूलेलाल मंदिर और चांद बावड़ी में इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर में छठी उत्सव का धार्मिक आयो... ग्राम तिबारा पंचायत समिति मसूदा मगरा क्षेत्र के द्वारा अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इ... भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला

ग्राम तिबारा पंचायत समिति मसूदा मगरा क्षेत्र के द्वारा अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया

अजमेर (भारत भूमि)– अजमेर डेयरी अध्यक्ष को नेशनल अवार्ड, इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर ग्राम तिबारा मगरा क्षेत्र के द्वारा आज भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री रामचन्द्र चौधरी द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया और इन्होंने कहा कि मगरे के ग्रामीणजन पथर तोड़ने का व्यवसाय एवं छोटी जोत कि खेती के अतिरिक्त पशुपालन के व्यवसाय पर जोर देवे अजमेर डेयरी द्वारा वर्तमान में दुग्ध का खरीद मूल्य देश में सर्वाधिक दे रही है इतना ही नहीं अजमेर डेयरी का आधुनिक प्लांट भी देश में सर्वोच्च स्थान पर है। इसके दुग्ध उत्पाद पुरे देश में अलग-अलग स्थानों पर मंगवाये जा रहे है। पूर्व की राज्य सरकार द्वारा 5 रू. प्रति लीटर मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के जो पशुपालको को दिये जा रहे है वह पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है। इसके अतिरिक्त अजमेर डेयरी द्वारा रियायती दर पर रिजके का बीज, ज्वार का बीज, सेक्स सोर्टेड सीमन, गाय-भैस खरीदने के लिये ऋण, पशुधन का बीमा एवं पशु आहार के साथ मिनरल मिक्सचर विद्यालयों में दूग्ध सप्लाई आदि कार्यक्रय युद्ध स्तर पर चल रहे है।

इस अवसर पर श्री सुभान काठात सरपंच झाक, पूर्व सरपंच मोहन काठात झाक, सरपंच सुलतान नाडी, लाला जी सरपंच उत्तमी, मनफूल सरपंच नयागांव, मांगीलाल पूर्व सरपंच, धोलादांता, समदा काठात, बुद्ध काठात राघपुरा, सायर काठात, अध्यक्ष गाजीजी की डांग, हवलदार सुलेमान फौजी, रामसिंह सचिव खीमपूरा डेयरी, पप्पु काठात, श्री पीरूजी काठात, पूर्व डी.आर, श्री सरदार काठात पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, मानसिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पति, अलानूर पिता मगना का बाडिया सिकन्दर रावला बाडिया, रोशन उत्तमी, अजीत काठात, मकबूल काठात धोलादांता, नेकदीन सरपंच श्यामगढ़, मस्तान काठात पूर्व सरपंच श्यामगढ़, रमेश काठात, चारो डांग काठात महासभा, श्रवण जी काठात सरपंच लूलवा, पप्पु काठात सरपंच लसाडिया, सलमान काठात, पूर्व अध्यक्ष चारो डांग काठात महासभा, हजी पीरू मोहम्मद जी शिवपुरा घाटा, हुसैन काठात सरपंच पाखरीयावास, असरफ काठात नयाबाडिया, शंकर काठात श्यामगढ़, अध्यक्ष दुग्ध समिति सुरजपुरा, अध्यक्ष दुग्ध समिति गुवाडिया, असरफ काठात, पूर्व सरपंच हरराजपुरा, बाबु काठात, बन्ना काठात, दुग्ध डेयरी हरराजपुरा, खाजु काठात, सारणिया, सुखदेव गुर्जर, भालेरिया, शोपाल गुर्जर नन्दवाड़ा, हाथीराम देवड़ा मसूदा, कैलाश काठात पीपलाज, रमजान पूर्व सरपंच मसूदा, बालूराम चौधरी मदन वैष्णव केलु, सांवरलाल चौधरी, कानाराम चौधरी, हनुतिया आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में साथियों ने अध्यक्ष महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।