Logo
ब्रेकिंग
ग्रामीण पत्रकार समिति की ग्राम रामसर में उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित सतीश वर्मा अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त सिल्वर कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ छावनी परिषद के लम्बित चल रहे विकास कार्य जल्दी ही शुरू होंगे उपखण्ड अधिकारी यादव ने नसीराबाद नगरपालिका कार्यालय का किया औचक निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में अजमेर उत्तर के कांग्रेस जन भी हुए शामिल आज बिजली बंद रहेगी सर्व ब्राह्मण महा सभा का प्रतिभा सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह 22को पण्डित कैलाश शर्मा ज्योतिष भास्कर अलंकरण तथा लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजे गए श्रीनगर में 9 दिवसीय श्री मद भागवत कथा कल से

सिन्धू ज्योति सेवा समिति ने सिन्धी गीत संगीत के उभरते कलाकारो को किया सम्मानित:रियां राधानी

वरिष्ठ नागरिक जसोता-रमेश लालवानी दम्पति को श्रेष्ठ सेवाओ के लिए किया गया सम्मानित

 

अजमेर (भारत भूमि )सिन्धू ज्योति सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में सिन्धी गीत संगीत के कार्यक्रम में सिन्धी सभ्यता संस्कृति,भाष और गीत संगीत को बढावा देने और उभरते हुए कलाकारो को और प्रतिभाओ को प्रोत्याहित किया जाता है।उपरोक्त विचार सिन्धु ज्योति सेवा समिति के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली श्रीमती रियां राधानी श्रीमद्वभागवद्व गीता पर पुस्तके लिखकर विश्व रिकार्ड कायम करने वाली ने व्यक्त किये और सिन्धू ज्योति सेवा समिति का आभार व्यक्त किया सिन्धियत के कार्यक्रम में सिन्धी समाज के प्रमुख मुखी वरिष्ठ नागरिक दम्पति जोडे शिक्षाविद श्रीमती सविता जसोता लालवानी-व श्री रमेश लालवानी महासचिव श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ,राजू जोधानी को सिन्धी समाज के प्रमुख मुखी होने और श्रेष्ठ सेवाओ के लिए उपरना पहनाकर,मोतियो की मालाऐ पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।सिन्धी फिल्मो के कलाकार मधाराम भिरयानी,पूनम गीतांजली,श्वेता शर्मा,सोनी भागवानी,नूतन चंदनानी,किशन बदलानी,श्रीमती चन्दा थदानी,मनोज एवं अन्य के द्वारा अनेक गीत भजन और प्रभु आराधना के गीत गाकर व महिला मण्डल के द्वारा नाचकर झूमकर वातावरण को सिन्धियत का बना दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोकपाल सुरेश सिन्धी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रमो में युवाओ को कार्यक्रम और सिन्धियत की जानकारी प्रदान करनी चाहिये।पुष्कर निवासी वरिष्ठ नागरिक तेजभान आसवानी ने भी अपने विचार रखे ।सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी ने बताया कि रेल्वे स्टेशन रोड स्थित ईलाईट रेस्टोरेन्ट में प्रकाश छबलानी,हरीश आडवानी,शंकर प्रीतमानी,श्रीमती शान्ता भिरयानी,राजेश आनन्द,भागचन्द चान्दवानी,श्रीमति चन्दा थदानी,राजेश झूरानी,गिरीश आसनानी,गोविन्द लालवानी सहित अनेक अन्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन्न सामूहिक छेज के साथ हुआ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।