Logo
ब्रेकिंग
राजकीय आई टी आई नसीराबाद में विवेकानन्द जयंती पर आज से कार्यक्रम प्रारम्भ सामाजिक संस्थाएं निभाए सकारात्मक भूमिका --वासुदेव देवनानी अजयमेरु प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया देवनानी का जन्मदिवस, भारत के लोकतंत्र व संविधान को कोई ख़त... शैलेन्द्र अग्रवाल भारतीय राष्ट्रीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त एक पहल सेवा की ओर से राशन सामग्री का वितरण नागेशवर महादेव मन्दिर मे पोषबड़ा का आयोजन किया गया सुंदरकांड, महाआरती और रक्तदान जैसे सनातन कार्यक्रमों से विधान सभा कर्मियों द्वारा विधान सभा में पहली... लायन्स फेलोशिप टूर 10 से वियतनाम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर हुई पेश कांग्रेसियों ने किया डोटासरा एवं जूली का भव्य स्वागत

राजकीय आई टी आई नसीराबाद में विवेकानन्द जयंती पर आज से कार्यक्रम प्रारम्भ

नसीराबाद(योगेन्द्रबुलचन्दानी)राजकीय आई टी आई ,हाऊसिंग बोर्ड राजोसी रोड नसीराबाद मे 13 जनवरी , सोमवार से स्वामी विवेकानन्द जयन्ती बडी धूमधाम से मनाई जायेगी । इस जयन्ती के अवसर पर नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लाम्बा, नान्दला सरपंच मानसिह रावत ,नसीराबाद भाजपा अध्यक्ष सजय यादव, हीरा सिह रावत,वैभव तेला , प्रहलाद चौधरी ठेकेदार आई टी आई मे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगे । कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे पूजा व प्रार्थना का आयोजन होगा । 12 बजे प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करेगे व आई टी आई का विजट करवायेंगे । इस प्रदर्शनी की तैयारी की पूर्ण जिम्मेदारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के देखरेख मे की जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कल्याण सिह रावत, सुरेन्द्र कुमार चौहान,सुरेन्द्र सिंह रावत, रूपेश,कालू,ओमप्रकाश, युद्धिटर वैष्णव, हर्ष, गौरीलाल, दारा पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। यह प्रदर्शनी 20 जनवरी तक आयोजित की जायेगी । इस दौरान स्कूल के बच्चे भी भाग लेगे एव कन्या महाविद्यालय व राजकिय महाविद्यालय के बच्चे एवं जवाहर नवोदय विघालय के बच्चे भी भाग लेगे । इस दौरान इलेटिशन से जसवंत राठौड, सोलर से दिनेश ,फिटर से मामुदिन खान,दिनेश, डीजल से हसन खान,वैडर से दिनेश यह सब अपने अपने व्यवसाय मे तैयारिया करवा रहे। मॉडल बनवाकर जिससे प्रदर्शनी की शोभा बढेगी,साथ खेलकूद की जिम्मेदारी सुरेन्द्र सिंह रावत, रूपेश, सोनू प्रजापत देवेन्द्र कुमार वर्मा को दी है । रैली की जिम्मेदारी युद्धिटर वैष्णव, कालू राम,ओमप्रकाश व हर्ष को दी है ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।