छावनी परिषद वेरीड बोर्ड की साधारण सभा आयोजित क्षेत्रीय विधायक राम स्वरूप लांबा की उपस्थिति में लिए गए विकास कार्यों हेतु अहम निर्णय
नसीराबाद(योगेन्द्र बुलचन्दानी)छावनी परिषद सभागार में वेरीड बोर्ड की साधारणम सभा बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमे नागरिक क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों हेतु सहमती बनी वेरीड बोर्ड की मीटिंग सोमवार को छावनी परिषद सभागार में आरंभ हुई बैठक में क्षेत्रीय विधायक राम स्वरूप लांबा मनोनीत सदस्य सुशील कुमार गदिया सहित छावनी परिषद स्टाफ के लोग मौजूद रहे छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ नीतीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में नागरिक क्षेत्र में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं उन्होंने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण , गंदे पानी की आपूर्ति और सड़कों की मरम्मत को लेकर निर्णय लिए गए हैं वहीं क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने रामसर रोड के निर्माण, फूल सागर झील के पास की सड़क के निर्माण और खेल मैदान के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए और गौशाला की चहर दीवारी एवं शेड निर्माण हेतु 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है विधायक कोष से जितनी राशी आएगी छावनी परिषद द्वारा उसका तीन गुना धन खर्च कर यहां खेल मैदान का निर्माण करवा ने के साथ ही शहर में उच्च स्तर का बेड मिनटन कोर्ट बनवायेगी जहां पर प्लेयर्स की सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा, गांधी चौक क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क हेतु 5 .50लाख रुपए सेक्शन किए गए हैं जिससे पार्क का सुधार होगा और यहां ओपन जिम बनाया जाएगा, सरदार पटेल उद्यान मे घास लगाने के साथ ही महिलाओं और वृद्धों के लिए वज़ीबो बनाए जाएंगे साथ ही कोटा रोड पर छावनी परिषद द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर पोस्टल कालोंनी और एम डी टॉवर के निकट पब्लिक पार्क और चौक बनाए जाएंगे शहर में गंदे पानी की आपूर्ति को सुधारने के लिए पूर्व में 70 लाख सेक्शन किए गए थे अभी 60 लाख सेक्शन किए गए हैं ताकि लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिले इसके अतिरिक्त शहर भर में 24 स्थानों पर कचरा पात्र बनाए गए हैं जो उच्च गुणवत्ता से निर्मित कराए गए हैं बोर्ड मीटिंग में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरीश कुमार विधायक रामस्वरूप लांबा बैरियटबोर्ड सदस्य सुशील कुमार गदिया अधिशासी अधिकारी डॉ नितिश गुप्ता छावनी परिषद वेरीड बोर्ड की सहित अन्य लोग मौजूद रहे