अजमेर (भारत भूमि)-अजमेर सोमवार अनेक बार तिथि बढ़ाने के बावजूद सरकार की मंशा के अनुरूप हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लगवाने के कार्य को सफलता नही मिल पा रही है। इस सम्बंध में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि सरकार समपूर्ण तैयारी के साथ ही आम नागरिको के लिए किसी भी प्रकार के निर्देश जारी करने चाहिये। इस सम्बंध में महासंघ के द्वारा पूर्व में भी केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी को आरटीओ अजमेर और मुख्यमंत्री राजस्थान के माध्यम से ज्ञापन ई मेल के माध्यम से भेजा है और अधिकारियो की कार्यशैली सरकार की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप नही होने की जानकारी प्रदान की जा चुकी है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सरकार को सम्पूर्ण तैयारियां करने के पश्चात ही आम नागरिको को किसी भी प्रकार के निर्देश जारी करने चाहिये। महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल,संरक्षक संतोष बर्मन,होतचन्द सीरनानी,ओम प्रकाश टांक,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,महासचिव रमेश लालवानी,रणवीर सेनी,घनश्याम पंचोली,चेतन सैनी,दिलीप बूलचन्दानी,लीलाराम सीरनानी,मानमल गोयल,गेविन्द लालवानी,सुरेश तम्बोली,किशन सिंह राव,किशोर टेकवानी, सरदार चरणजीत सिंह,मोइन खान,आशीष शर्मा,अनिल नानकानी,हरीष अगनानी,दीपक नवलानी,विजय खेमानी,दौलत खेमानी सहित अन्य ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मांग की है कि आम नागरिको के हितो को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी प्रकार के आदेश जारी करवाने के प्रबंध किये जाये।
ब्रेकिंग